ढाई करोड़ की नकली दवाएं जब्त, एक करोड़ की रिश्वत ऑफर देने वाला दवा कारोबारी हिमांशु अग्रवाल गिरफ्तार
एसटीएफ और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने आगरा में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली दवाओं के काले कारोबार का पर्दाफाश किया। फव्वारा स्थित हेमा मेडिकल स्टोर और बंसल मेडिकल एजेंसी समेत छह ठिकानों पर छापेमारी में ₹2.50 करोड़ मूल्य की नकली दवाएं जब्त। छापे के दौरान संचालक ने कार्रवाई रोकने के लिए ₹1 करोड़ की रिश्वत ऑफर की और दोगुना देने का लालच भी दिया, जिसके बाद आरोपी गिरफ्तार।

मुख्य बिंदु
- ₹2.50 करोड़ मूल्य की नकली दवाएं जब्त
- ₹1 करोड़ रिश्वत ऑफर, आरोपी रंगेहाथ गिरफ्तार
- हे माँ मेडिको , बंसल मेडिकल एजेंसी सहित 6 ठिकानों पर छापा
- आगरा कैंट से नकली दवाओं की खेप भी पकड़ी गई
मानवेंद्र मल्होत्रा | आगरा
एसटीएफ और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने आगरा में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली दवाओं के काले कारोबार का पर्दाफाश किया है। फव्वारा स्थित हेमा मेडिकल स्टोर और बंसल मेडिकल एजेंसी समेत छह ठिकानों पर छापेमारी कर टीम ने 2.43 करोड़ रुपये मूल्य की नकली दवाएं जब्त कीं।
कार्रवाई के दौरान हे माँ मेडिको के संचालक एवं दवा कारोबारी हिमांशु अग्रवाल ने छापेमारी रोकने के लिए टीम को एक करोड़ रुपये की रिश्वत देने की पेशकश की। रकम कम लगने पर दोगुना देने का भी लालच दिया गया। टीम ने आरोपी को रिश्वत की रकम के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई
नामी कंपनियों के नाम पर नकली दवाओं की बिक्री की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंची थी। इसके बाद सीएम के आदेश पर एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश और एफएसडीए आयुक्त राजेश कुमार के निर्देशन में एसटीएफ व औषधि विभाग की संयुक्त टीम बनाई गई।
शुक्रवार को टीम ने हे माँ मेडिको और बंसल मेडिकल एजेंसी के अलावा चार गोदामों पर छापा मारा। दवाओं का भंडारण और सीमित स्टाफ मिलने पर इन्हें सील कर दिया गया। शनिवार को विभिन्न जिलों से औषधि अधिकारियों को बुलाकर फव्वारा स्थित हे माँ मेडिको व गोदामों की गहन जांच की गई।
मरीज बनकर जुटाए सबूत
सूत्रों के अनुसार, शिकायत की पुष्टि के लिए एसटीएफ की टीम दो हफ्ते से मेडिकल स्टोर और गोदामों की रेकी कर रही थी। यहां तक कि टीम और दवा कंपनी के प्रतिनिधि मरीज बनकर दुकान से दवाएं खरीदने भी गए। कंपनी के नाम पर नकली दवाएं मिलने के बाद पूरी जानकारी पुख्ता होते ही कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
500-500 के नोटों से भरा बैग जब्त

छापेमारी के दौरान जब कार्रवाई तेज हुई तो हे माँ मेडिको संचालक हिमांशु अग्रवाल 500-500 के नोटों से भरा बैग लेकर पहुंचा और कार्रवाई रोकने के लिए एसटीएफ निरीक्षक यतेंद्र शर्मा और सहायक आयुक्त औषधि नरेश मोहन दीपक को रिश्वत देने की कोशिश की। टीम ने तत्काल इसकी सूचना एसपी एसटीएफ राकेश यादव को दी और आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
आगरा कैंट से भी पकड़ी दवाएं
टीम ने शुक्रवार आगरा कैंट से गोदाम के लिए बंसल मेडिकल स्टोर गोगिया मार्केट भेजी जा रही नकली दवाओं की खेप भी पकड़ ली। लोडिंग वाहन में भरे 15 कट्टों में नकली दवाएं बरामद की गईं। सभी माल को कोतवाली थाना लाया गया है।बताया जा रहा है इस माल को फरहान बेग ने सप्लाइ करने के लिए मंगाया था ।
मुकदमा दर्ज, जांच जारी
आरोपी दवा कारोबारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। देर रात तक तीन और केस दर्ज किए जाने की प्रक्रिया चल रही थी।