आगरा में नकली दवाओं पर बड़ी कार्रवाई, हेमा मेडिकल और बंसल मेडिकल के दुकान और गोदाम सील

0

आगरा। शुक्रवार को थाना कोतवाली अंतर्गत दवा बाजार मे औषधि विभाग और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बंसल मेडिकल एजेंसी, हेमा मेडिकल स्टोर और उनके गोदाम पर छापेमारी कर सील कर दिया। मौके से बड़ी मात्रा में संदिग्ध दवाएं बरामद हुईं।

शिकायत पर हुई कार्रवाई

सूत्रों के मुताबिक एक नामी कंपनी ने अपनी ब्रांड के नाम से नकली दवाओं की बिक्री की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की पुष्टि के बाद औषधि विभाग ने एसटीएफ के साथ मिलकर छापेमारी की। छापे के दौरान स्टॉक रजिस्टर, बिल और उपलब्ध दवाओं की क्रॉस-जांच की गई।

दुकान और गोदाम सील

गोगिया मार्केट स्थित बंसल मेडिकल एजेंसी के संचालक संजय बंसल बताए गए हैं, जबकि मुबारक महल हेमा मेडिकल स्टोर के संचालक नरेन्द्र हैं। दोनों प्रतिष्ठानों और उनके गोदाम से संदिग्ध एवं नकली दवाओं का भंडार मिलने पर उन्हें सील कर दिया गया। वही सूत्रों के अनुसार देर रात तक मोती कटरा स्थित एक नामी मिठाई की दूकान के पास स्थित हेमा मेडिको की अन्य दुकान और गोदाम पर कार्यवाही चलती रही 

रिपोर्ट के बाद होगी आगे की कार्रवाई

सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की दंडात्मक/कानूनी कार्रवाई तय होगी। उन्होंने यह भी कहा कि स्टाफ की कमी के कारण विस्तृत जांच शनिवार को दोबारा की जाएगी।

बाजार में हड़कंप

कार्रवाई की सूचना फैलते ही दवा बाजार में खलबली मच गई। कई कारोबारियों ने एहतियातन दुकानें बंद कर दीं और स्टॉक की आंतरिक जांच शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed