फर्जी किरायनामा बनाकर औषधि विभाग से लाइसेंस लेने की कोशिश, पुलिस कमिश्नर के आदेश पर मुकदमा
आगरा।फर्जी किरायनामा तैयार कर औषधि विभाग से लाइसेंस बनवाने की कोशिश करने वाले शातिर पड़ोसी का खेल उजागर हो गया। पीड़ित डॉ. ओम प्रकाश राजपूत ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की। कमिश्नर द्वारा जांच करवाए जाने के बाद आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा थाना ट्रांसयमुना मे दर्ज किया गया हैँ।
दरअसल 13 अप्रैल 2025 को औषधि निरीक्षक कार्यालय से डॉ. ओम प्रकाश राजपूत निवासी नारायण निकेतन, 100 फुटा रोड, ट्रांस यमुना को फोन कर बुलाया गया। औषधि निरीक्षक ने उन्हें बताया कि उनके नाम से एक किरायनामा प्रस्तुत किया गया है जिस पर उनके हस्ताक्षर हैं। जब दस्तावेज दिखाए गए तो डॉ. राजपूत हैरान रह गए। दस्तावेज़ पर उनके फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे। जांच में स्पष्ट हुआ कि यह किरायेनामा उनके ही पड़ोसी शैलेन्द्र चौधरी ने तैयार कराया और इसके आधार पर महादेव हॉस्पिटल के नाम से लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया।
पीड़ित ने तत्काल इस फर्जीवाड़े की शिकायत पुलिस कमिश्नर को दी। कमिश्नर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रकरण की जांच करवाई और तथ्यों की पुष्टि होने पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।
पुलिस के अनुसार आरोपी शैलेन्द्र चौधरी ने 3 अप्रैल 2025 को कचहरी आगरा में स्टाम्प खरीदकर उस पर करारनामा टाइप कराया और पीड़ित के फर्जी हस्ताक्षर करवाकर दस्तावेज को नोटरी कराया।
पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना की जा रही है और दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।