सुरक्षा के सरकारी दावों की पोल: सड़क पर बेटियों की आबरू खतरे में!
आधी आबादी अब भी असुरक्षित
आगरा।सरकार लगातार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करती रही है, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही तस्वीर पेश कर रही है। ताज़ा मामला आगरा के थाना हरिपर्वत क्षेत्र से सामने आया है, जिसने सुरक्षा के सरकारी इंतज़ामों की पोल खोल दी है।
सड़क पर सरेआम छेड़छाड़
पीड़िता युवती कामिनी (नाम परिवर्तित) ने बताया कि वह काम से लौट रही थी। जैसे ही वह साईं बाबा मंदिर, समीर LIC कार्यालय के पास पहुँची, तभी विनय नामक युवक ने बीच सड़क उसका हाथ पकड़ लिया और डराने-धमकाने लगा। युवती का कहना है कि आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी।
आरोपी का जीजा पहले से पीछा करता रहा
पीड़िता के मुताबिक, आरोपी विनय के साथ उसका जीजा सुधीर भी मौजूद था। आरोप है कि सुधीर पहले भी युवती का पीछा करता रहा है और कई बार उसे नुकसान पहुँचाने की कोशिश कर चुका है। यह सिलसिला लगातार जारी रहने से पीड़िता डर और दहशत में जी रही है।
मानसिक तनाव और भय का माहौल
युवती ने बताया कि लगातार मिल रही धमकियों के चलते वह मानसिक तनाव में है और खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही है। ऐसे माहौल में बेटियों का घर से बाहर निकलना ही उनके लिए चुनौती बन गया है।
पुलिस की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विनय और सुधीर के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैँ।पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।