आगरा: नाबालिग से दुष्कर्म और वीडियो वायरल करने वाला आरोपी जुनैद पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
आगरा। हरीपर्वत थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने और उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोपी जुनैद पुत्र माजिद को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा बरामद किया है।
क्या है पूरा मामला?
हाल ही में थाना हरीपर्वत क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई थी। आरोपी जुनैद ने न सिर्फ इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया, बल्कि पीड़िता की वीडियो भी बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।

इस मामले को लेकर एसीपी अक्षय महादिक ने बताया, “सोशल मीडिया में एक वीडियो प्रसारित हो रहा था, जिसमें एक लड़की के साथ दुष्कर्म किया जा रहा था। इसी घटना का संज्ञान लेते हुए थाना हरि पर्वत में मुकदमा पंजीकृत किया गया। उन्होंने आगे कहा, “इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी जुनैद पालियाल पार्क से कहीं जाने की फिराक में है। इस सूचना पर हमारी टीम मौके पर पहुंची। अभियुक्त जुनैद ने पुलिस पर फायरिंग की। आत्मरक्षा में जब पुलिस ने फायरिंग की, तो अभियुक्त के पैर में गोली लगी।”

गिरफ्तारी और बरामदगी
एसीपी ने बताया कि घायल अवस्था में आरोपी जुनैद को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी को तत्काल अस्पताल भेजा गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि वे इस मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करेंगे ताकि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।