ज्वेलरी कारोबारी से 71 लाख की ठगी, अहमदाबाद के दंपति पर FIR
आगरा। ताजनगरी आगरा में स्वतंत्रता दिवस के दिन एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ। थाना ताजगंज पुलिस ने स्थानीय ज्वेलरी कारोबारी शरद मित्तल की तहरीर पर अहमदाबाद के ज्वेलरी व्यवसायी कांतिलाल जैन और चंद्रा कौशिक जैन के खिलाफ 71 लाख 48 हजार 415 रुपये की ठगी का केस दर्ज किया है।
पीड़ित के मुताबिक,आरोपीओ ने शरद मित्तल और उनकी कंपनी को अहमदाबाद स्थित नरवी ज्वेल्स के नाम से ऑर्डर दिया गया। आरोप है कि जैन दंपति ने 125 किलो चांदी के आभूषण 60% शुद्धता के साथ सप्लाई करने का बड़ा ऑर्डर दिया। इस पर शरद मित्तल ने तय समय पर ज्वेलरी तैयार कर सप्लाई भी कर दी।
लेकिन, जब भुगतान की बारी आई तो अहमदाबाद के कारोबारियों ने फर्जी चेक और झूठे वादों के सहारे रकम देने से बचते रहे। शिकायत में दर्ज है कि बार-बार मांगने पर भी सिर्फ 3.5 लाख रुपये ही दिए गए जबकि बाकी रकम का भुगतान नहीं किया गया।
आख़िरकार धोखाधड़ी का अहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गंभीर धारायो मे मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।