आगरा ब्रेकिंग: खंदौली में जाट समाज का हंगामा, सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला फूंका

0

आगरा। थाना खंदौली क्षेत्र में मंगलवार को जाट समाज के लोग सड़कों पर उतर आए। भीड़ ने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला फूंका और जोरदार नारेबाजी की। लोगों ने “रामजीलाल सुमन मुर्दाबाद” के नारे लगाकर आक्रोश जताया।

क्यों भड़का जाट समाज?

जाट समाज का आरोप है कि गिजौली कांड पर सांसद रामजीलाल सुमन ने एकतरफा रुख अपनाया। बीते दिन वे गिजौली पहुंचे थे और केवल एक समाज से मिलकर लौट गए। वहीं, उन्होंने कथित तौर पर दूसरे समाज के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

जाट नेता हरिओम जुरेल का बयान

“कल समाजवादी पार्टी के नेता रामजीलाल सुमन गिजौली आए थे। लेकिन उन्होंने केवल एक समाज की बात सुनी, दूसरे समाज की जानकारी नहीं ली। उन्होंने थोड़ी अभद्र भाषा भी इस्तेमाल की, जिससे लोगों में रोष है। हम विवाद नहीं चाहते। हमारा समाज राजीनामे के पक्ष में है। दोनों तरफ से बराबर कार्रवाई होनी चाहिए। अगर कार्रवाई एकतरफा होगी तो पूरा क्षेत्र लामबंद हो जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा— “हमारे बच्चों ने गलती की तो हम उन्हें थाने देकर आए, लेकिन दूसरे समाज पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पहले फायर उनकी तरफ से हुआ था, इसकी जांच तक नहीं की गई। यही सबसे बड़ा आक्रोश है।”

पुलिस को सौंपा गया ज्ञापन

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उनका प्रतिनिधिमंडल सीओ से भी मिला है। उन्हें दो दिन का समय दिया गया है। जाट समाज की मांग है कि यदि दोनों पक्षों पर समान कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

गिजौली कांड की पृष्ठभूमि

कुछ दिन पूर्व गिजौली गांव में जाट और जाटव समाज के बीच झगड़ा और फायरिंग हुई थी। इस घटना के बाद से गांव और आसपास का माहौल तनावपूर्ण है। पुलिस ने एक पक्ष के युवकों को जेल भेजा, लेकिन दूसरे पक्ष पर कोई ठोस कार्रवाई न होने का आरोप है। इसी कारण मंगलवार को जाट समाज ने सड़क पर उतरकर सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला फूंका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed