आगरा में सनसनीखेज अपहरण कांड: पुलिसकर्मी समेत तीन गिरफ्तार, युवक सकुशल बरामद
आगरा, | 24 सितंबर 2025 – ताजनगरी आगरा में एक चौंकाने वाला अपहरण और फिरौती का मामला सामने आया है। न्यू आगरा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पुलिसकर्मी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और अपहृत युवक को सुरक्षित बरामद कर लिया। इस घटना ने शहर में हड़कंप मचा दिया है।
मामला कैसे शुरू हुआ
शिकायतकर्ता कुशल सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका भाई हर्षवर्धन सिंह 22 सितंबर की रात करीब 10:30 बजे बाजार सामान लेने निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। देर रात तक खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो परिवार चिंतित हो उठा।
रात करीब 2:30 बजे हर्षवर्धन के फोन से कुशल को एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को अज्ञात बताया और ₹5 लाख की फिरौती की मांग करते हुए धमकी दी कि पैसे न देने पर हर्षवर्धन को “जेल भेज दिया जाएगा।”
पुलिसकर्मी की निकली साजिश
जांच के दौरान खुलासा हुआ कि यह खौफनाक प्लान किसी आम अपराधी का नहीं बल्कि पुलिस की वर्दी में छिपे गुनहगार का था।
आरोपी अलीगढ़ निवासी मोनू, जो 5 दिन पहले ही सैया थाने में तैनात किया गया था इससे पहले वह सस्पेंड होने के कारण पुलिस लाइन में था को सूचना मिली थी कि हर्षवर्धन के पास भारी रकम है।
मोनू ने अलीगढ़ के मिलने वाले अपने साथी राहुल और राजकुमार के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची।
योजना के तहत हर्षवर्धन को सिकंदरा-बोड़ला रोड स्थित कारगिल के पास से अगवा कर लिया गया।
जब उन्हें पता चला कि हर्षवर्धन के पास पैसे नहीं हैं, तो तीनों ने उसके भाई से फिरौती वसूलने का प्लान बनाया।
24 घंटे तक शहर में घूमाते रहे
22 की रात से और 23 सितंबर शाम तक आरोपी हर्षवर्धन को अपनी गाड़ी में शहर के अलग-अलग इलाकों में घुमाते रहे। इस दौरान लगातार परिवार से फिरौती की मांग की जाती रही।
पुलिस की तेज कार्रवाई
शिकायत दर्ज होने के बाद न्यू आगरा पुलिस ने तेजी दिखाई और मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर आरोपियों को पोइया घाट के पास से दबोच लिया। उच्च अधिकारियों के निर्देशन के बाद टीम का नेतृत्व न्यू आगरा इंस्पेक्टर राजीव त्यागी ने किया, जबकि दयालबाग चौकी प्रभारी जागेश्वर सिंह, दरोगा अनिरुद्ध सिंह, दरोगा राजकुमार सिंह, हेड कॉन्स्टेबल विनोद कुमार सिंह और हेड कॉन्स्टेबल राजीव कुमार आदि ने इस मामले का खुलास किया.पुलिस की सूझबूझ और तेज़ी से की गई इस कार्रवाई के चलते हर्षवर्धन को सकुशल बचा लिया गया और अपहरण में इस्तेमाल वाहन भी जब्त कर लिया गया।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अपहरण में मामला दर्ज कर लिया गया है। इसमें अब फिरौती की धाराएं भी बढ़ाई जाएंगी.