आगरा के माईथान गुरुद्वारे को मिलेगा कॉरिडोर, स्थानीय पार्षद ने निगम मे रखा प्रस्ताव

आगरा। सिख धर्म के ऐतिहासिक गुरुद्वारों में शुमार माईथान गुरुद्वारा अब कॉरिडोर से सुसज्जित होगा। क्षेत्रीय पार्षद आरती शर्मा ने नगर निगम बैठक में इसका प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि यह गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर से जुड़ा आस्था केंद्र है और यहां श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में आमद रहती है।
प्रस्ताव को बैठक में व्यापक समर्थन मिला। मेयर ने स्पष्ट किया कि यदि नगर निगम सक्षम होगा तो कॉरिडोर निर्माण का कार्य निगम से कराया जाएगा, अन्यथा यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। स्थानीय पार्षद की पहल से इस ऐतिहासिक स्थल को नया स्वरूप मिलने की उम्मीद जगी है और धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की संभावना जताई जा रही है।

ऐतिहासिक महत्व
इतिहासकारों के मुताबिक माईथान गुरुद्वारा सिख धर्म के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण स्थल है। यहां सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी और नवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी दोनों के चरण पड़े थे। पहले इस स्थान को “माई का टीला” कहा जाता था; किंवदंती है कि गुरु जी के चरण पड़ने के बाद इसे “टीला माईथान” नाम मिला। समय के साथ यह स्थान माईथान गुरुद्वारा के नाम से विख्यात हुआ और आज भी यह श्रद्धालुओं के लिए ऐतिहासिक व धार्मिक धरोहर समेटे हुए है।
श्रद्धालुओं की प्रतिक्रियाएँ
गुरसिमरन सिंह (स्थानीय ): “कॉरिडोर बनने से श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी और आस्था स्थल का महत्व और बढ़ेगा।”
हरभजन कौर (महिला श्रद्धालु): “गुरु साहिबान के चरणों से जुड़ी इस जगह को नया स्वरूप मिलना पूरी संगत के लिए सौभाग्य की बात है।”
बलविंदर सिंह (नौजवान संगत): “यहां समय-समय पर बड़े धार्मिक आयोजन होते हैं, कॉरिडोर से यातायात और पार्किंग की समस्या भी काफी हद तक सुलझ जाएगी।”
जसविंदर कौर (वरिष्ठ श्रद्धालु): “इतिहास और आस्था से जुड़े इस स्थल को सुसज्जित करना आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बड़ा योगदान होगा।”