आतंकी साजिश नाकाम: आगरा मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था का हुआ सफल मॉकड्रिल

0

आगरा। शनिवार को डॉ. आंबेडकर चौक मेट्रो स्टेशन पर उस वक्त सनसनी फैल गई जब आतंकी हमले की आशंका को लेकर बड़ा मॉकड्रिल किया गया। यात्रियों की भीड़ के बीच घुसे “आतंकी” हथियारों से लैस थे, लेकिन सुरक्षा बलों ने चंद मिनटों में ही उन्हें दबोचकर साबित कर दिया कि मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य है।

​यात्री बन घुसे आतंकी

ड्रिल के दौरान दो “आतंकियों” ने यात्रियों के रूप में मेट्रो स्टेशन में प्रवेश किया। उनका इरादा सिस्टम को नुकसान पहुंचाना था, लेकिन यूपीएसएसएफ (उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स) के जवानों ने संदिग्ध गतिविधियों को पहचान लिया। एक “आतंकी” टॉयलेट में जा छिपा, जबकि दूसरा प्लेटफॉर्म के कमरे में घुस गया।

​त्वरित कार्रवाई और हथियार बरामदगी

घटना की सूचना पर क्विक रिस्पांस टीम (QRT) और एंटी सबोटाज (AS) टीम मौके पर पहुंची। सर्च ऑपरेशन के दौरान दोनों को पकड़ लिया गया। तलाशी में ग्रेनेड, पिस्तौल, मैगजीन, 40 राउंड गोलियां, ड्राई फ्रूट्स और पैकेट जूस मिले, जो लंबे समय तक रुककर हमले की साजिश की ओर इशारा कर रहे थे। AS टीम ने पूरे परिसर की जांच कर उसे सुरक्षित घोषित किया।

​लोगों ने सराही सुरक्षा बलों की तत्परता

ड्रिल पूरी होने के बाद मेट्रो संचालन सामान्य रूप से शुरू हो गया। मौके पर मौजूद यात्रियों और लोगों ने सुरक्षा बलों की तत्परता और प्रोफेशनल अंदाज की सराहना की। “आतंकियों” को आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed