आगरा: डिजिटल दुनिया का डरावना जाल, नाबालिग बना साइबर ब्लैकमेलिंग का शिकार
आगरा। ताजनगरी मे डिजिटल दुनिया का एक खौफनाक सच सामने आया है। अलीगढ निवासी एक 16 साल के नाबालिग लड़के को kome app के जरिए ब्लैकमेलिंग का शिकार बनाया गया है। परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है।
क्या है पूरा मामला?
शिकायत के मुताबिक, 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने kome app डाउनलोड किया था। इस ऐप पर वह कुछ लड़कियों के संपर्क में आया और उनसे वीडियो कॉल और चैटिंग करने लगा। कुछ समय बाद जब लड़के ने ऐप डिलीट करने की कोशिश की, तो उसे ब्लैकमेल किया जाने लगा।
ऐसे फंसाया जाल में
पीड़ित के पिता ने बताया कि वीडियो कॉल के दौरान, लड़कियों ने खुद को न्यूड करके उसके बेटे को ऐप पर बने रहने के लिए मजबूर किया। लेकिन जब लड़के ने ऐप का इस्तेमाल बंद कर दिया, तो अजय नाम के एक शख्स ने व्हाट्सएप पर उसे धमकाना शुरू कर दिया। इस ब्लैकमेलिंग में संजना नाम की एक महिला भी शामिल है।
पैसों की मांग
जब बेटे ने आखिरकार ऐप का इस्तेमाल बंद कर दिया, तो अजय और संजना नाम के दो लोगों ने व्हाट्सएप पर उसे धमकी देना शुरू कर दिया। इन लोगों ने वीडियो कॉल के दौरान पीड़ित का न्यूड वीडियो बना लिया था। अब वे इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित और उसके परिवार से पैसों की मांग कर रहे हैं। पीड़ित छात्र सदमे में है और उसका परिवार इस घटना से बुरी तरह हिल गया है।
पुलिस की कार्रवाई
पीड़ित के पिता की शिकायत पर, पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। शाहगंज पुलिस स्टेशन में गंभीर धारायों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।