पड़ोसन की करतूत से बेटियाँ सहमीं, कॉलेज जाना बंद

0

आगरा।सोशल मीडिया की दुनिया अब लोगों के जीवन में जहाँ एक ओर सुविधा लेकर आई है, वहीं इसका दुरुपयोग कई बार परिवारों की ज़िंदगी को नरक बना देता है। ऐसा ही एक मामला सदर बाज़ार थाना क्षेत्र में सामने आया है। यहाँ पड़ोसन की हरकतों से परेशान एक परिवार ने पुलिस की शरण ली है।

शिकायत के मुताबिक, पड़ोसन लगातार उनकी दो बेटियों को सोशल मीडिया पर निशाना बना रही है। बेटियों की तस्वीरें इंस्टाग्राम से डाउनलोड कर अभद्र टिप्पणियों के साथ वायरल कर दी जाती हैं। 26 अगस्त को भी परिवार की बड़ी बेटी की फोटो लगाकर बेहद आपत्तिजनक शब्द लिखे गए, जिन्हें देखकर परिजन दंग रह गए।

परिवार ने जब विरोध किया तो आरोपी पड़ोसन भड़क उठी। आरोप है कि उसने गालियाँ दीं और धमकी दी कि तस्वीरों को और भी आपत्तिजनक रूप में एडिट कर वायरल कर देगी। इतना ही नहीं, यह भी धमकी दी गई कि बेटियों का उठाव कर उनके साथ दुष्कर्म कराया जाएगा।

इन धमकियों और अपमानजनक पोस्ट्स का असर इतना गहरा पड़ा कि दोनों बेटियाँ अब कॉलेज नहीं जा रही हैं। वे मानसिक तनाव और डर से घर में ही सिमट गई हैं। परिवार का कहना है कि पढ़ाई और भविष्य पूरी तरह दांव पर लग गए हैं।

पीड़ित महिला ने थाना सदर बाज़ार में लिखित तहरीर देकर आरोपी पड़ोसन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। तहरीर में सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट भी सबूत के रूप में लगाए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इंस्टाग्राम अकाउंट और उससे जुड़ी गतिविधियों की तकनीकी जांच कराई जाएगी। साथ ही आरोपी से पूछताछ कर पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed