पुलिस और शातिर चोर के बीच मुठभेड़: अंकुश के पैर में गोली, अस्पताल में भर्ती
थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई ज्वेलर्स चोरी के मुख्य आरोपी अंकुश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया।
आगरा में मंगलवार को पुलिस और शातिर चोर अंकुश के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिंग में अंकुश के पैर में गोली लगी। उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर एस.एन. मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
घटना का क्रम
- विगत दो दिन पहले ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़कर चोरी की गई थी।
- पुलिस की तीव्र तलाशी के दौरान अंकुश की पहचान हुई और घेराबंदी की कोशिश शुरू की गई।
- अंकुश भागने के दौरान पुलिस पर गोली चला रहा था, जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की।
- जवाबी कार्रवाई में उन्हें पैर में गोली लगी और मौके से तमंचा, एक कारतूस, घटना में प्रयुक्त बाइक व चोरी की गई सफेद धातु की ज्वेलरी बरामद हुई।
पुलिस कार्रवाई और आगे की प्रक्रिया
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ शुरू कर दी है। अपराध से जुड़े और किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता का पता लगाने के लिए जांचकर्ता घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रहे हैं। प्राथमिकी थाना ट्रांस यमुना में दर्ज कर ली गई है।
बरामद सामान
- 1 तमंचा व 1 कारतूस
- घटना में प्रयुक्त बाइक
- चोरी की गई सफेद धातु की ज्वेलरी (ज्वेलर्स से संबंधित)