आगरा में पुलिस और लुटेरों की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

आगरा। थाना सिकंदरा पुलिस ने बीती रात ऑटो लुटेरों के गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। प्राक्षी टाउन क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान हुई इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
एसीपी अक्षय महादिक ने बताया कि 9 सितम्बर की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ऑटो चालक और उसके साथियों ने सवारी से लूटपाट की और वारदात के बाद उसे सिकंदरा क्षेत्र में फेंक दिया। इस मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में टीमें गठित की गईं। जांच के दौरान शुक्रवार को प्राक्षी टाउन क्षेत्र में वाहन चेकिंग के समय पुलिस को एक संदिग्ध ऑटो दिखाई दिया। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो सवार बदमाशों ने गाड़ी तेज़ी से भगा दी और पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें बदमाश सचिन और छोटू उर्फ मुदस्सिर के पैर में गोली लगी। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जबकि उनका तीसरा साथी तुषार मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक ऑटो (लूट में प्रयुक्त), दो अवैध तमंचे, दो जिंदा और दो खोखा कारतूस (.315 बोर), 2,450 रुपए नकद और एक लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया है।
एसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।