पुलिसकर्मी पर हमला, खुद क़ो पत्रकार बताने वाली महिला समेत दो पर FIR
सिकंदरा में ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल पर युवक-युवती का हमला, महिला ने खुद को पत्रकार बताया
प्राची टावर पर ड्यूटी के दौरान शुरू हुआ विवाद
कांस्टेबल नितिन कुमार के मुताबिक, वे प्राची टावर के पास विजन लाइब्रेरी क्षेत्र में ड्यूटी पर थे। इसी दौरान सड़क के बीच नशे की हालत में एक युवक खड़ा मिला। जब उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर उसे हटाने की कोशिश की, तभी एक बाइक पर सवार एक पुरुष और महिला वहां पहुंचे। पुलिस को देखकर दोनों ने कांस्टेबल से अभद्रता और गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की कोशिश भी की।
लाइब्रेरी संचालक और छात्रों ने बचाई जान
घटना के दौरान पास की लाइब्रेरी के संचालक सुनील और कुछ छात्रों ने मौके पर पहुंचकर कांस्टेबल को बचाया। इसके बाद कांस्टेबल ने चौकी जाकर अधिकारियों को सूचना दी। थोड़ी देर बाद वही युवक और युवती चौकी पर भी आ धमके और दोबारा गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने सरकारी पिस्तौल छीनने की कोशिश तक की।
आरोपी की पहचान, महिला ने खुद को पत्रकार बताया
जांच में आरोपियों की पहचान कान्हा उर्फ सत्यप्रकाश और मोहिनी मिश्रा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मोहिनी ने खुद को एक न्यूज़ चैनल की पत्रकार बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हमला, अभद्रता और सरकारी काम में बाधा डालने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।