ऑनलाइन फ्रॉड: स्पाइस मनी रिटेलर के खाते से ₹2.06 लाख गायब, पुलिस जांच जारी
आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा में एक बड़े ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में स्पाइस मनी रिटेलर वीरपाल सिंह के खाते से हैकर ने ₹2,06,500 की रकम उड़ा ली। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना कैसे हुई
पीड़ित वीरपाल सिंह के मुताबिक, 24 नवंबर 2023 को उनके मोबाइल पर एक SMS आया, जिसमें बताया गया कि उनके स्पाइस मनी अकाउंट का पासवर्ड बदल दिया गया है। उन्हें तुरंत शक हुआ कि उनका फोन हैक हो गया है। उन्होंने तत्काल पासवर्ड बदला और कुछ रकम सुरक्षित खाते में ट्रांसफर कर दी, लेकिन उनके अकाउंट में ₹2,06,500 शेष रह गए। इसके बाद हैकर ने दोबारा पासवर्ड बदल दिया और पासवर्ड बदलने की लिमिट पूरी होने के कारण वीरपाल अपना अकाउंट सुरक्षित नहीं कर सके।
कंपनी को दी सूचना, फिर भी नहीं रुका ट्रांजेक्शन
वीरपाल ने तुरंत स्पाइस मनी के कर्मचारियों से संपर्क कर अपनी आईडी फ्रीज करने की मांग की। बावजूद इसके, उनकी आईडी फ्रीज नहीं की गई और हैकर ने खाते से पूरा पैसा ट्रांसफर कर दिया।
जांच में कई खाते सामने आए
धोखाधड़ी के दौरान यह रकम कई अन्य खातों में भेजी गई। इनमें जितेंद्र गोस्वामी, हरिनारायन कुमार, तिवारी ऑटो मोबाइल, रितेश कुमार, कमलेश शर्मा, दिलीप कुमार गोस्वामी और जयकांत राय के खाते शामिल हैं। पीड़ित ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, जिसकी स्थिति फिलहाल अंडर प्रोसेस है।
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने जगदीशपुरा थाने में FIR दर्ज की और मामले की जांच शुरू की।