ताजमहल की नज़ाकत देख मिस टीन इंटरनेशनल फाइनलिस्ट्स ने कहा– वाकई लाजवाब

0

आगरा। मोहब्बत की निशानी ताजमहल का आकर्षण एक बार फिर पूरी दुनिया को अपनी ओर खींच लाया है।

मंगलवार को दुनियाभर से आईं मिस टीन इंटरनेशनल 2025 की फाइनलिस्ट्स ने ताजमहल का दीदार किया। इस दौरान कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, जापान, अमेरिका समेत 25 से ज्यादा देशों से आईं प्रतिभागिनियों ने ताजमहल की ऐतिहासिक खूबसूरती का आनंद लिया और यहां शानदार फोटो सेशन भी किया। सभी ने एक सुर में कहा कि ताजमहल दुनिया का सबसे खूबसूरत वंडर है।

विदेशी मेहमानों का उत्साह और ताजमहल की तारीफ

प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों ने ताजमहल की नायाब नक्काशी, संगमरमर की चमक और इसके पीछे छिपी अमर प्रेम की कहानी को अद्भुत अनुभव बताया। कुछ ने इसे “धरती का स्वर्ग” कहा तो कुछ ने कहा कि “ताजमहल की खूबसूरती को शब्दों में बयान करना मुश्किल है।”

स्थानीय लोगों और पर्यटन उद्योग में उत्साह

आगरा के लोगों ने इस मौके को गर्व का क्षण बताया। उनका कहना है कि जब दुनिया भर से विदेशी मेहमान ताजमहल को देखने आते हैं और उसकी प्रशंसा करते हैं तो यह भारत और खासकर आगरा के लिए गौरव की बात होती है। पर्यटन कारोबारियों का मानना है कि इस तरह के अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स से आगरा के पर्यटन उद्योग को बड़ा बूस्ट मिलता है, क्योंकि इससे यहां आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या और बढ़ती है।

मिस टीन इंटरनेशनल का ग्रैंड फिनाले जयपुर में

जानकारी के मुताबिक, मिस टीन इंटरनेशनल 2025 का ग्रैंड फिनाले 31 अगस्त को जयपुर में आयोजित किया जाएगा। उससे पहले प्रतिभागिनियाँ भारत के कई ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर रही हैं, ताकि वे भारतीय संस्कृति और विरासत को करीब से जान सकें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed