ताजमहल पर पर्यटकों से जबरन वसूली और दबाव बनाने वाले 5 युवक गिरफ्तार

0

हिमांशु जैन

आगरा ।ताजमहल घूमने आए पर्यटकों को डराने-धमकाने और जबरन गाइडेड टूर व महंगे होटलों में खाना खिलाने का दबाव बनाने वाले पाँच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये सभी युवक आगरा किला व शिल्पग्राम बैरियर पर पर्यटकों के पीछे भाग-भागकर उन्हें ताजमहल भ्रमण कराने, शूज कवर बेचने और मनमानी रकम वसूलने की कोशिश कर रहे थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान गोपाल (45) निवासी शहीद नगर, शुभम (21) और नितिन (26) निवासी टीला बालूगंज, साहिल शेख (22) निवासी टेढ़ी बगिया इस्लाम नगर तथा कल्लू खान (33) निवासी कुबेरपुर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार ये सभी पर्यटकों के साथ झगड़े और मारपीट की स्थिति भी बना रहे थे, जिससे वहाँ अफरा-तफरी और भय का माहौल पैदा हो गया।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पाँचों युवकों को हिरासत में लेकर अदालत के समक्ष पेश किया। अधिकारियों का कहना है कि आगरा आने वाले सैलानियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे लोगों पर लगातार नकेल कसी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed