आगरा ट्रैफिक जाम: डीसीपी का एक्शन, तीन दरोगा निलंबित
आगरा। ताजनगरी की सड़कों पर पिछले तीन दिनों से जाम का आलम ऐसा रहा कि लोगों का धैर्य टूटने लगा।जगह-जगह वाहनों की लंबी कतारें और पुलिस की नाकामी ने सवाल खड़े कर दिए। मामला सामने आया तो डीसीपी सिटी सोनम कुमार खुद हालात देखने निकल पड़ीं। भगवान टॉकीज चौराहे पर पहुंचीं तो सामने आया कि जिन दरोगाओ की ड्यूटी लगाई गई थी, वे मौके से नदारद थे। नतीजा, तीन दरोगाओं को तत्काल निलंबित कर दिया गया।
शनिवार से सोमवार तक ताजनगरी में ट्रैफिक की स्थिति बेकाबू रही। यमुना किनारे मार्ग पर बाढ़ का पानी भरने से रास्ता बंद है। एम जी रोड पर मेट्रो की खुदाई ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। हाईवे पर ट्रोला हादसे के बाद गाड़ी हटवाने में पूरे 24 घंटे लग गए। इन सबका सीधा असर आम लोगों को भुगतना पड़ा। सवाल यह उठा कि थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के बीच तालमेल आखिर क्यों नहीं बन पा रहा।
भगवान टॉकीज चौराहा, जो न्यू आगरा थाने के सामने ही है, वहां की हकीकत ने सबको चौंका दिया।डीसीपी ने जब पड़ताल की तो पता चला कि दरोगा विवेक यादव, धर्मेंद्र वर्मा और गौरव तेवतिया
की वहां तैनाती थी, लेकिन तीनों गायब थे। किसी को यह तक नहीं मालूम था कि वे कहां चले गए।नतीजा, लापरवाही पर तुरंत एक्शन हुआ और तीनों को सस्पेंड कर दिया गया।
इस बीच, पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की और साफ कहा कि ट्रैफिक की व्यवस्था में लापरवाही किसी हाल में बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि
जिन इलाकों में भीड़भाड़ ज्यादा है वहां अतिरिक्त फोर्स लगाया जाए। जगह-जगह बैरिकेडिंग की जाए और वैकल्पिक मार्ग तैयार किए जाएं। आयुक्त ने चेतावनी दी कि मेट्रो कार्य का बहाना बनाकरलोगों को रोजाना जाम में फंसने नहीं दिया जा सकता।