टीटीई को सरेआम पीटा, पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद: आगरा में दबंगों का आतंक! CCTV वायरल
आगरा: ताजनगरी में कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ती दिख रही हैं। यहां भारतीय रेलवे के एक टीटीई को दर्जन भर बाइक सवारों ने बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा, लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज करने तक की जहमत नहीं उठाई। यह चौंकाने वाली घटना 12 अगस्त की रात करीब 10:45 बजे मलपुरा थाना क्षेत्र मे हुई।
क्या है मामला?
भारतीय रेलवे के टीटीई नितेश जयंत ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे, तभी उनकी गाड़ी एक बाइक से टकरा गई। यह एक मामूली टक्कर थी, जिस पर थोड़ी-बहुत कहासुनी भी हुई। लेकिन, बाइक सवार युवक ने अपने दबंग साथियों को बुला लिया। देखते ही देखते, दर्जन भर बाइक सवार मौके पर पहुंच गए और उन्होंने नितेश को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। नितेश लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े, लेकिन हमलावर उन्हें तब तक पीटते रहे, जब तक वे अधमरी हालत में नहीं हो गए।

पुलिस ने नहीं की सुनवाई
घायल अवस्था में नितेश किसी तरह थाना मलपुरा पहुंचे और उन्होंने पूरी घटना की जानकारी देते हुए कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन, पुलिस ने उनकी एक न सुनी। आरोप है कि कई दिनों तक थाने के चक्कर लगाने के बावजूद न तो उनकी एफआईआर दर्ज हुई और न ही किसी आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की इस लापरवाही ने पीड़ित के साथ-साथ आम जनता में भी रोष पैदा कर दिया है।
रेलवे कर्मचारियों में आक्रोश
इस घटना के बाद से रेलवे कर्मचारियों में भी भारी आक्रोश है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर रेलवे कर्मचारियों के साथ ही ऐसा व्यवहार हो रहा है, तो आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी?
यह घटना एक बार फिर से आगरा में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। अब देखना यह है कि क्या पुलिस इस मामले में कार्रवाई करती है या फिर दबंगों का आतंक यूं ही जारी रहेगा।