Agra News:जातिसूचक शब्द लिखे वाहनों पर बड़ी कार्रवाई, 44 वाहन चालान

आगरा में ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर विशेष अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने खास तौर पर उन वाहनों को निशाना बनाया जिन पर जातिसूचक या धर्म विशेष दर्शाने वाले शब्द लिखे थे।
शासन का सख्त आदेश
हाल ही में शासन ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि किसी भी वाहन पर जातिसूचक या धर्म विशेष को दर्शाने वाले शब्द नहीं लिखे जाएंगे। इन निर्देशों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग संयुक्त रूप से अभियान चला रहे हैं।

44 वाहनों का चालान
मंगलवार को चले इस अभियान में ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे कई वाहनों को रोका जिन पर ‘गुर्जर’, ‘जाट’, ‘राजपूत’, ‘दलित’, ‘ब्राह्मण’ जैसे जातिसूचक या धार्मिक पहचान दर्शाने वाले शब्द लिखे हुए थे। इस कार्रवाई में कुल 44 वाहनों का चालान किया गया।

पुलिस का बयान
ट्रैफिक पुलिस अधिकारियो का कहना हैँ कि “शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार यह अभियान चलाया जा रहा है। जिन वाहनों में जातिसूचक शब्द लिखे पाए जा रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। अब तक 44 वाहनों का चालान किया जा चुका है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।”
पुलिस की अपील
ट्रैफिक पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अपने वाहन पर किसी भी तरह के जातिसूचक या धार्मिक शब्द न लिखें, अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।