आगरा: घर में घुसकर छेड़छाड़, पड़ोसी और उसकी मां के खिलाफ एफआईआर
आगरा के व्यस्त वजीरपुरा इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला ने पुलिस के दरवाजे पर दस्तक देकर बताया कि उसका पड़ोसी कई दिनों से उसकी इज़्ज़त पर बुरी नज़र गड़ाए बैठा था। महिला का कहना है कि जब उसका परिवार काम के लिए घर से बाहर रहता, उसी वक्त यह युवक घात लगाकर उसका पीछा करता, गली से लेकर छत तक हर कदम पर डर और दहशत का माहौल बना देता। आरोप है कि आरोपी की हरकतें इतनी बढ़ गईं कि एक दिन उसने हद पार करते हुए सीधे घर के अंदर घुसकर अश्लील हरकत करने की कोशिश की। जैसे तैसे खुद क़ो बचाकर आखिरकार पीड़िता ने साहस जुटाकर थाने पहुंचकर पूरी घटना दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
घटना का सिलसिला
पीड़ित महिला ने बताया है कि उसका परिवार दिन में बाहर काम पर रहता है और इस दौरान पड़ोसी युवक बार-बार उसका पीछा करता था तथा गलत नजरों से देखता था। पीड़िता के अनुसार विरोध करने पर युवक और उसके परिवारजन द्वारा धमकियाँ दी जाती हैँ
घर में घुसकर आपत्तिजनक हरकत
पीड़िता ने बताया कि 20 जुलाई 2025 को युवक घर में घुस आया और जबरन आपत्तिजनक हरकत करने की कोशिश की। विरोध करने पर पीड़िता के घर पर मौजूद रिश्तेदारों की वजह से आरोपी भाग गया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी के परिजन मामले को दबाने तथा उल्टा मुक़दमा दायर करने की धमकी देते रहे।
पुलिस कार्रवाई
हरिपर्वत थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद साक्ष्यों के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।