आगरा में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी का आगमन, ताजमहल पर कड़ी सुरक्षा: मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात पर रोक

0
IMG_20251009_054558

आगरा: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्ताकी रविवार सुबह आगरा पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर पुलिस और प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। मुत्ताकी सुबह 9 बजे देवबंद से शिल्पग्राम पहुंचेंगे और इसके बाद सुबह 11 से 12 बजे तक ताजमहल का भ्रमण करेंगे।

सूत्रों के अनुसार, अफगान विदेश मंत्री होटल ओबराय अमर विलास में दोपहर का भोजन करेंगे और फिर दारुल उलूम देवबंद का दौरा करेंगे। इस दौरान ताजमहल परिसर और आसपास के क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। आगंतुकों की एंट्री पर भी सख्ती बरती जाएगी।

कड़ी सुरक्षा और सतर्कता

सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि सहारनपुर हिंसा की हालिया घटनाओं को देखते हुए प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। आगरा में अफगान मंत्री के दौरे के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सुरक्षा चाक-चौबंद रखी गई है।

मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात पर रोक

वहीं, शहर मुफ्ती मजीद रूमी की अगुवाई में मुस्लिम समाज के कुछ प्रतिनिधि अफगान विदेश मंत्री से मुलाकात करना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने किसी को भी मिलने की अनुमति नहीं दी।

इस पर हाजी जमील उद्दीन कुरैशी, शहर काजी सैय्यद अहमद अली, दाऊद इकबाल, इरफान अहमद और दाऊद शेख ने नाराजगी जताई।

“एक सम्मानित विदेशी नेता से मुस्लिमों को मिलने से रोकना प्रशासन की मनमानी है।”

सूत्रों के अनुसार प्रशासन का कहना है कि अफगान मंत्री की यात्रा कूटनीतिक और सीमित दायरे में है, इसलिए सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत किसी भी बाहरी व्यक्ति को मुलाकात की अनुमति नहीं दी जा सकती।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed