कोचिंग संस्थानों पर रोक की मांग: सांसद नवीन जैन ने सीएम योगी को लिखा पत्र, शिक्षा व्यवस्था बिगाड़ने का लगाया आरोप

0

आगरा, हिमांशु जैन । प्रदेशभर में कोचिंग संस्थानों की बेतहाशा बढ़ोतरी शिक्षा व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर रही है। बिना किसी नियंत्रण के चल रहे ये संस्थान छात्रों से मनमानी फीस वसूल रहे हैं और अभिभावकों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं। भीड़भाड़ और अव्यवस्था के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इन्हीं हालातों को देखते हुए राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

नवीन जैन ने अपने पत्र में लिखा है कि कोचिंग संस्थान शिक्षा व्यवस्था का मजाक बना रहे हैं।नियमों की अनदेखी कर छात्रों और अभिभावकों से मोटी फीस वसूली जा रही है।भीड़ और अव्यवस्था के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है और आसपास के लोगों को असुविधा होती है।शिक्षा के नाम पर व्यावसायिक गतिविधियां हावी हैं, जिससे छात्रों का भविष्य खतरे में है।

शिक्षा व्यवस्था पर असर

सांसद का कहना है कि कोचिंग संस्कृति ने छात्रों का ध्यान पढ़ाई की गहराई से हटाकर केवल अंकों और रटने तक सीमित कर दिया है। सरकारी नियंत्रण न होने से ये संस्थान शिक्षा के मंदिर की जगह पैसे कमाने के केंद्र बन चुके हैं।

नवीन जैन ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि कोचिंग संस्थानों पर सख्त नियम लागू किए जाएं।जो संस्थान मानकों का पालन न करें, उन्हें बंद किया जाए।शिक्षा विभाग इस पर लगातार निगरानी रखे ताकि छात्रों का भविष्य सुरक्षित रह सके

नवीन जैन ने कहा कि “कोचिंग संस्थान अब देशव्यापी नेटवर्क बन चुके हैं, लेकिन इनका फोकस गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर नहीं बल्कि फीस वसूली और शोषण पर है। यह शिक्षा व्यवस्था में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed