फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से महिला चिकित्सक की अश्लील फोटो-वीडियो प्रसारित, साइबर थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज
आगरा में महिला चिकित्सक की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटो और वीडियो प्रसारित किए गए। साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
आगरा।शाहगंज क्षेत्र की एक महिला चिकित्सक को बदनाम करने के लिए अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उनकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिए।
परिजनों ने जब पहली आईडी की शिकायत कर रिपोर्ट करवाई तो इंस्टाग्राम ने वह अकाउंट बंद कर दिया। लेकिन आरोपी ने तुरंत दूसरी और फिर तीसरी फर्जी आईडी बनाकर फोटो-वीडियो डालने शुरू कर दिए।
पीड़िता ने थककर साइबर थाना पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने “पाओजो29” नाम से पहली आईडी बनाई थी, जिसमें निजी कार्यों के दौरान उनकी तस्वीरें अपलोड की गईं। रिपोर्ट होने के बाद आरोपी ने “पाओजो1999” नाम से नई आईडी बनाकर वीडियो प्रसारित करना शुरू कर दिया।
साइबर थाना प्रभारी रीता सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की ईमेल-आईडी व लोकेशन ट्रेस की जा रही है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।