फर्जी कंपनी बनाकर लाखों की ठगी, दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने रविवार को ठगी के कारोबार में लिप्त दो शातिर युवकों को गिरफ्तार किया। ये लोग फर्जी कंपनियां बनाकर निवेशकों को भारी मुनाफे का झांसा देते थे।
आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार हुए युवकों में शक्ति सिंह, निवासी एटा और मथुर गॉड, निवासी मथुरा शामिल हैं। दोनों लंबे समय से ऑनलाइन ठगी का नेटवर्क चला रहे थे।
फर्जी कंपनियां बनाकर किया खेल
आरोपियों ने लोगों को फंसाने के लिए अलग-अलग नाम से कंपनियां बनाई थीं। इनमें Lifeaid Retail Private Limited, ENZO Globel, Tradyx.Pro और Winner Vision Globel शामिल हैं। इन कंपनियों के जरिए आरोपियों ने हजारों लोगों से आईडी बनवाकर निवेश कराया और रकम हड़प ली।
इस तरह देते थे धोखा
लोगों को लालच दिया जाता कि निवेश पर उन्हें मोटा मुनाफा मिलेगा। शुरुआत में कुछ रकम वापस कर उनका भरोसा जीता जाता, इसके बाद लाखों का निवेश कराकर रकम गायब कर दी जाती।
एसटीएफ के हत्थे चढ़े
गुप्त सूचना पर एसटीएफ की टीम ने लखनऊ-गाजियाबाद रोड पर घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। इस कार्रवाई में स्थानीय एसटीएफ यूनिट की भी मदद ली गई।

बरामद सामग्री
गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो लाख रुपये नकद, एक लैपटॉप, चार मोबाइल फोन, पांच बैंक पासबुक, सात डेबिट कार्ड, दो पैन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस और एक स्कूटी बरामद हुई है।
स्वीकार किया जुर्म
पूछताछ में आरोपियों ने माना कि वे कई राज्यों में इसी तरह की फर्जी कंपनियां बनाकर लोगों से ठगी कर रहे थे।
आगे की जांच जारी
एसटीएफ ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इनके नेटवर्क की गहन जांच शुरू कर दी है।