आगरा: 15 साल से फरार 25 हजार का इनामी बदमाश सत्यभान मुठभेड़ में गिरफ्तार

आगरा।थाना डौकी पुलिस और सर्विलांस टीम ने कोलारा कला के पास चेकिंग के दौरान 25,000 रुपये इनामशुदा वांछित अपराधी सत्यभान उर्फ करवा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में सत्यभान के दाहिने पैर में गोली लगी; उसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि सत्यभान पर चोरी और लूट सहित कई मुकदमे दर्ज हैं और वह करीब 15 वर्षों से फरार था। हाल ही में सूचना मिली थी कि वह डौकी क्षेत्र में आने वाला है, जिस पर थाना टीम और सर्विलांस टीम ने चेकिंग व्यवस्था कर रखी थी।

टीम ने जब आरोपी को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सत्यभान को दाहिने पैर में गोली लग गई और उसे धर दबोचा गया।
बरामद सामान:
- 315 बोर का तमंचा
- एक खोखा कारतूस
- एक जिंदा कारतूस
एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि सत्यभान उर्फ करवा थाना चित्राहाट क्षेत्र का कुख्यात अपराधी है और वह हरियाणा में दूसरे नाम से लंबे समय से रह रहा था। मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा — उसकी तलाश जारी है।