प्रभा हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में हार्ट सर्जरी की सुविधा शुरू, आयुष्मान कार्ड से मिलेगा निःशुल्क इलाज
आगरा।शहर के प्रतिष्ठित प्रभा हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर ने आगरा और आसपास के ज़िलों के हृदय रोगियों के लिए नई उम्मीद जगा दी है। अस्पताल ने अब अत्याधुनिक हार्ट सर्जरी (हृदय शल्य चिकित्सा) की सुविधा शुरू कर दी है। इसका सीधा लाभ उन मरीजों को मिलेगा, जो आर्थिक तंगी के कारण महंगे इलाज से वंचित रह जाते थे।
हॉस्पिटल के डॉ. प्रियंक सिंह ने बताया,
“मेरा सपना है कि कोई भी मरीज़ पैसों के अभाव में अच्छे इलाज से वंचित न रहे। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए प्रभा हॉस्पिटल में हार्ट सर्जरी की सुविधा शुरू की गई है। अब मरीज आयुष्मान भारत कार्ड के ज़रिए निःशुल्क या बेहद कम लागत पर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।”
अत्याधुनिक तकनीक से होगा इलाज
प्रभा हॉस्पिटल में अब ओपन हार्ट सर्जरी के साथ-साथ कई जटिल सर्जरी की सेवाएं उपलब्ध हैं।
ओपन हार्ट सर्जरी (CABG)
हार्ट वाल्व सर्जरी
जन्मजात हृदय रोग का निःशुल्क इलाज (ASD/VSD)
अत्याधुनिक IABP और एडवांस EEG मॉनिटरिंग
24×7 इमरजेंसी और क्रिटिकल केयर यूनिट
हॉस्पिटल में 24×7 क्रिटिकल केयर सुविधा उपलब्ध है, जिससे हार्ट अटैक या अन्य गंभीर स्थितियों में तुरंत इलाज सुनिश्चित हो सके।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम
हार्ट सर्जरी का नेतृत्व कर रहे हैं डॉ. पुनीत गुप्ता (MBBS, MS, M.Ch, CTVS), जो कार्डियोवैस्कुलर सर्जन और हार्ट सर्जरी विशेषज्ञ हैं। उनके साथ क्रिटिकल केयर विभाग का जिम्मा संभाल रहे हैं डॉ. प्रियंक सिंह (MBBS, MD, DM Critical Care), जिन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गंभीर रोगियों के इलाज का व्यापक अनुभव है।
पैनल और योजनाओं का लाभ
प्रभा हॉस्पिटल आयुष्मान भारत योजना समेत कई सरकारी और निजी पैनल्स से एम्पैनल्ड है। इससे मरीजों को इलाज पर होने वाले भारी खर्च से बड़ी राहत मिलेगी। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि आगरा ही नहीं बल्कि मथुरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़ और आसपास के ज़िलों से आने वाले मरीज भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
डॉक्टर प्रियंक का विज़न
डॉ. प्रियंक सिंह ने कहा कि यह सिर्फ एक मेडिकल फैसिलिटी नहीं, बल्कि एक सामाजिक संकल्प है। “हमारा उद्देश्य है कि आर्थिक रूप से कमजोर तबकों को वही गुणवत्तापूर्ण इलाज मिले, जो बड़े महानगरों में उपलब्ध है। प्रभा हॉस्पिटल – For the People, By the People – इसी सोच का प्रतीक है।”