आगरा: हार्डवेयर की दुकान से 1200 किलो से अधिक अवैध आतिशबाजी बरामद,: महिला से पूछताछ जारी

आगरा: त्योहारों से पहले आगरा पुलिस ने अवैध आतिशबाजी के भंडारण पर बड़ी कार्रवाई की है। थाना न्यू आगरा क्षेत्र के नगला पदी स्थित पट पड़ी इलाके में एक हार्डवेयर की दुकान से 1200 किलो से अधिक आतिशबाजी का अवैध भंडार बरामद किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि चौरसिया हार्डवेयर स्टोर में बड़ी मात्रा में पटाखे अवैध रूप से रखे गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में आतिशबाजी जब्त की। इस दौरान पूनम चौरसिया नामक महिला दुकान पर मौजूद मिली, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
एसीपी हरिपर्वत के नेतृत्व में थानाध्यक्ष राजीव त्यागी और पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही की गई.
त्योहारों के सीजन में प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि बिना लाइसेंस आतिशबाजी का भंडारण या बिक्री करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।