मासूम से दरिंदगी, समाज हुआ शर्मसार
आगरा।मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की वारदात ने इंसानियत को झकझोर दिया है। घटना इतनी भयावह है कि सुनकर रूह कांप जाए। बच्ची को बहला-फुसलाकर ले जाया गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। दरिंदों ने अपनी दरिंदगी का सबूत मिटाने के बजाय, वारदात का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर फैला दिया।
मासूमियत पर हमला
यह कोई पहली घटना नहीं है जब मासूम बेटियों की आबरू तार-तार की गई हो। इस बार शहर के प्रमुख थाना क्षेत्र के पब्लिक प्लेस जहां एक पुलिस चौकी भी मौजूद है वहां से एक नाबालिग मासूम को उठाया गया, जहां लोग मौजूद थे। मासूम को ले जाकर हैवानियत अंजाम दी गई और किसी को भनक तक नहीं लगी। यह बात अपने आप में व्यवस्था पर बड़ा सवाल है।
वीडियो से फैला गुस्सा
जब घटना का वीडियो सामने आया तो समाज का गुस्सा भड़क उठा। लोग हैरान हैं कि आखिर किस तरह से अपराधी इतने बेखौफ हो चुके हैं कि मासूम पर अत्याचार कर उसका वीडियो वायरल कर देते हैं। यह केवल अपराध नहीं, बल्कि पूरे समाज के मुंह पर तमाचा है।
कानून व्यवस्था पर सवाल
इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि बेटियाँ आखिर कहां सुरक्षित हैं? अगर खुलेआम, भीड़भाड़ वाले इलाके से मासूम को उठा लिया जाए और उसके साथ दरिंदगी हो जाए, तो यह न सिर्फ अपराधियों के हौसले बताता है बल्कि कानून व्यवस्था की पोल भी खोल देता है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द खुलासा किया जाएगा और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी
इस घटना ने हर किसी के दिल में सवाल खड़ा कर दिया है-कब तक मासूम बच्चियों को दरिंदों का शिकार होना पड़ेगा?कब तक हर नई वारदात के बाद सिर्फ जांच और कार्रवाई का भरोसा दिलाया जाएगा?क्या बेटियों के लिए सुरक्षित माहौल सिर्फ भाषणों तक सीमित है?आज समाज शर्मसार है और मासूम की चीख हम सबके कानों में गूंज रही है।