Breaking News: तथाकथित टीवी पत्रकार पर आरोप, आरोपियों से मांगे थे पैसे; ना मिलने पर वीडियो किया वायरल
आगरा: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। जिस वायरल वीडियो ने पुलिस को हरकत में आने पर मजबूर किया, उसके पीछे एक टीवी पत्रकार की कथित पैसे की डिमांड थी।
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी जुनैद और आसिफ के इंसानियत को शर्मसार करने वालीं घटना का वीडियो एक तथा कथित टीवी रिपोर्टर की हाथ लग गया था। तथा कथित पत्रकार ने यह वीडियो न चलाने के बदले उनसे भारी-भरकम रकम की मांग की। जब आरोपियों ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो बदले में तथा कथित पत्रकार ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करवा दिया।
इस घटना ने एक बार फिर पत्रकारिता के पेशे की नैतिकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब इस पहलू की भी जांच कर रही है कि क्या उक्त तथा कथित पत्रकार ने ब्लैकमेलिंग के इरादे से यह काम किया था। अगर ये आरोप सही साबित होते हैं, तो पत्रकार के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई हो सकती है।