नकली दवाओं का साम्राज्य ध्वस्त – DNA खबर भारती की मुहिम रंग लाई
दशकों से फैले फेक मेडिसिन नेटवर्क पर करारी चोट, “बादशाह” दो खास सिपहसालारों समेत गिरफ्त में।
नकली दवाओं का सबसे बड़ा सौदागर बंसल मेडिकल एजेंसी उजागर, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
Dna खबर भारती की इस करारी चोट ने दशकों से खड़े साम्राज्य की नींव हिला दी। सिंहासन डगमगा गया, किला धराशायी हो गया और फेक मेडिसिन का बादशाह अपने दो खास सिपहसालारों समेत गिरफ्त में आ गया। बादशाह की सारी बादशाहत धरी रह गई।
दवा बाजार में यह खबर आग की तरह फैली। ईमानदार कारोबारियों ने राहत की सांस ली। उन्हें लगा कि अब नकली दवाओं की काली परछाईं हटेगी और आगरा दवा बाजार को उसकी पुरानी साख वापस मिलेगी।
ईमानदार दवा व्यापारियों की प्रतिक्रिया
“DNA खबर भारती ने जो साहस दिखाया, उससे अब दवा मार्केट से बदनामी का दाग मिट सकेगा। हम सब शुक्रगुज़ार हैं।”— रौनक, दवा व्यापारी
“नकली दवाइयों के नाम से बदनाम हो चुका आगरा दवा बाजार अब अपनी असली पहचान दोबारा बना सकेगा। DNA खबर भारती ने हमें नई उम्मीद दी है।”— आशीष, दवा व्यापारी
“बरसों से हम ईमानदार व्यापारी दबे हुए थे। छोटे-छोटे सिपहसालार सामने किए जाते थे, लेकिन असली बादशाह बच निकलता था। अब सच्चा न्याय हुआ है।”— राजीव, दवा व्यापारी
“आज पूरा बाजार राहत की सांस ले रहा है। नकली दवाओं का साम्राज्य ढहने से हमें दोबारा कामयाबी की राह मिलेगी। शुक्रिया DNA खबर भारती।”— इमरान, दवा व्यापारी
“यह कार्रवाई साबित करती है कि अगर मीडिया सच्चाई दिखाए तो सबसे मजबूत किले भी ढह जाते हैं। DNA खबर भारती को धन्यवाद।”— सुशील, दवा व्यापारी