नकली दवाओं का साम्राज्य ध्वस्त – DNA खबर भारती की मुहिम रंग लाई

0

दशकों से फैले फेक मेडिसिन नेटवर्क पर करारी चोट, “बादशाह” दो खास सिपहसालारों समेत गिरफ्त में।

नकली दवाओं का सबसे बड़ा सौदागर बंसल मेडिकल एजेंसी उजागर, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

आगरा।आख़िरकार वह घड़ी आ ही गई, जिसका इंतजार दवा बाजार के ईमानदार कारोबारियों को बरसों से था। दशकों से नकली दवाइयों के साम्राज्य पर राज करने वाले “फेक मेडिसिन के बादशाह” का किला ढह गया।
Read it…..
10 दिनों तक चली कार्रवाई में शुरुआत से ही संदेह था कि इस बार भी बादशाह सुरक्षित निकल जाएगा। 22 अगस्त को जब एसटीएफ और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने फव्वारा दवा बाजार में डेरा डाला, तो पहले ही दिन पांच संदिग्ध गोदाम सील हुए और कई छोटे सिपहसालार गिरफ्त में आ गए। यही माना जा रहा था कि कुछ छोटे सिपहसालार पकड़कर कहानी खत्म कर दी जाएगी और बादशाह हमेशा की तरह अपने सिंहासन पर बैठा-बैठा हंसता रहेगा।इसी दौरान बाजार में चर्चा जोर पकड़ने लगी कि एक ईमानदार अधिकारी का अचानक ट्रांसफर कर दिया गया है ताकि बादशाह को बचाया जा सके। इतना ही नहीं, एक दवा माफिया ने रिश्वत देने की गलती कर डाली, मगर असली बादशाह ने तो सीधे ऊपर का दरबार सेट कर लिया। सबको लगने लगा कि जांच की धार कुंद कर दी गई है और नकली दवाइयों के साम्राज्य का यह बादशाह इस बार भी बच निकलेगा।लेकिन तस्वीर वहीं से बदलनी शुरू हुई, जब DNA खबर भारती ने इस गोरखधंधे का सच लगातार सामने रखा। एक-एक परत खुलती गई, एक-एक चाल बेनकाब होती गई। खबरों ने न केवल प्रशासन को आईना दिखाया, बल्कि यह भी साफ कर दिया कि अगर इस बार बादशाह बच गया तो आगरा दवा बाजार का नाम हमेशा के लिए बदनामी के दाग से काला हो जाएगा।

Dna खबर भारती की इस करारी चोट ने दशकों से खड़े साम्राज्य की नींव हिला दी। सिंहासन डगमगा गया, किला धराशायी हो गया और फेक मेडिसिन का बादशाह अपने दो खास सिपहसालारों समेत गिरफ्त में आ गया। बादशाह की सारी बादशाहत धरी रह गई।

दवा बाजार में यह खबर आग की तरह फैली। ईमानदार कारोबारियों ने राहत की सांस ली। उन्हें लगा कि अब नकली दवाओं की काली परछाईं हटेगी और आगरा दवा बाजार को उसकी पुरानी साख वापस मिलेगी।

ईमानदार दवा व्यापारियों की प्रतिक्रिया

“DNA खबर भारती ने जो साहस दिखाया, उससे अब दवा मार्केट से बदनामी का दाग मिट सकेगा। हम सब शुक्रगुज़ार हैं।”— रौनक, दवा व्यापारी

“नकली दवाइयों के नाम से बदनाम हो चुका आगरा दवा बाजार अब अपनी असली पहचान दोबारा बना सकेगा। DNA खबर भारती ने हमें नई उम्मीद दी है।”— आशीष, दवा व्यापारी

“बरसों से हम ईमानदार व्यापारी दबे हुए थे। छोटे-छोटे सिपहसालार सामने किए जाते थे, लेकिन असली बादशाह बच निकलता था। अब सच्चा न्याय हुआ है।”— राजीव, दवा व्यापारी

“आज पूरा बाजार राहत की सांस ले रहा है। नकली दवाओं का साम्राज्य ढहने से हमें दोबारा कामयाबी की राह मिलेगी। शुक्रिया DNA खबर भारती।”— इमरान, दवा व्यापारी

“यह कार्रवाई साबित करती है कि अगर मीडिया सच्चाई दिखाए तो सबसे मजबूत किले भी ढह जाते हैं। DNA खबर भारती को धन्यवाद।”— सुशील, दवा व्यापारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed