पारस पर्ल्स के बिल्डर पर भड़के निवासी, सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन करने का एलान
मैंटेनेंस चार्ज लेने के बाद भी सुविधाएं न मिलने से नाराजगी, निवासियों ने पुलिस थाने में दी तहरीर
पारस पर्ल्स के बिल्डर पर भड़के निवासी, सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन करने का एलान
मैंटेनेंस चार्ज लेने के बाद भी सुविधाएं न मिलने से नाराजगी, निवासियों ने पुलिस थाने में दी तहरीर
आगरा।शहर के नामी प्रोजेक्ट पारस पर्ल्स एक्सटेंशन में रह रहे सैकड़ों निवासियों ने बिल्डर की मनमानी से तंग आकर सड़कों पर उतरने का मन बना लिया है। करीब आठ साल से बिजली, गंदगी, सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं की किल्लत झेल रहे इन लोगों ने बुधवार को बिल्डर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करने का एलान किया है।
हर महीने लाखों की कमाई, लेकिन सुविधाएं नहीं
निवासियों का आरोप है कि बिल्डर हर फ्लैट से 3–4 हजार रुपए प्रतिमाह मैंटेनेंस वसूल रहा है। इसके अलावा रजिस्ट्री के समय 40 हजार रुपए वन टाइम चार्ज भी लिया गया। बावजूद इसके सोसाइटी की हालत बदहाल है—जगह-जगह कचरे के ढेर, टूटती दीवारें, खराब सीसीटीवी कैमरे और बिजली की मनमानी दरें लोगों को परेशान कर रही हैं।
बिजली कनेक्शन का खेल
अध्यक्ष विकास गर्ग ने बताया कि 150 फ्लैट होने के बावजूद बिल्डर किसी को टोरंट का सीधा कनेक्शन नहीं लेने देता। उसने खुद कनेक्शन लेकर प्राइवेट मीटर से महंगे दामों पर बिजली सप्लाई कर रखी है। इसके अलावा जनरेटर के नाम पर 35 हजार रुपए प्रति फ्लैट वसूले गए, लेकिन बिल्डिंग में आज तक एक भी जनरेटर नहीं लगाया गया।
वादे अधूरे, लिफ्ट भी आधी
महासचिव आशीष जैन और उपाध्यक्ष नीरज जैन का कहना है कि बिल्डर ने सात लिफ्ट लगाने का वादा किया था, लेकिन केवल तीन ही लगाईं। न ही फायर NOC है और न ही ADA से CCOC सर्टिफिकेट। यह स्थिति किसी भी वक्त बड़े हादसे की वजह बन सकती है।
मीटिंग में दिखाया तमंचा, मारपीट भी
निवासियों ने बताया कि दो महीने पहले बिल्डर ने सभी कार्य पूरे करने का आश्वासन दिया था। लेकिन काम पूरा करने के बजाय 18 अगस्त को रखी गई मीटिंग में बिल्डर ने आशीष जैन (फ्लैट नं 215) पर तमंचा तान दिया। इस दौरान कई सोसाइटी मेंबर घायल हो गए और मीटिंग हंगामे में खत्म हुई। इसके बाद सभी निवासियों ने लोहा मंडी थाने में बिल्डर मुकेश जैन, सात्विक जैन समेत अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर दी।
‘सोसाइटी के नाम पर लूट’
कोषाध्यक्ष महेंद्र खंडेलवाल ने कहा कि हर महीने लाखों रुपए वसूले जा रहे हैं, लेकिन बिल्डिंग की स्थिति खतरनाक हो चुकी है। न पेंट हुआ, न रिपेयरिंग—जगह-जगह दरारें आ रही हैं। यह सब लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ है।
प्रदर्शन में विकास गर्ग, नीरज जैन, डॉ. आशोक गर्ग, दीपक ठाकुर, अंकित गर्ग, जितेंद्र गर्ग, दुर्गेश ग्रेवाल, महेंद्र खंडेलवाल, ब्रिजेंद्र सिंह, आशुतोष गोयल, अभिषेक गोयल, प्रेमचंद, सौरभ अग्रवाल, लालवानी, हरीश करारिया, राजेश गोयल, प्रवीन फौजदार, संजय गर्ग, पुनीत आनंद, भावेश जैन, सौमित्र वर्मा, विपिन गोयल, मोहित गोयल, कपिल अग्रवाल, राहुल गुप्ता, नेहा जैन, सारिका जैन, सोनिया फौजदार, निकिता गर्ग और दिव्या तुलसानी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।