सर्राफा व्यापारी की पत्नी की खुदकुशी, देवरानी पर फोटो वायरल करने का आरोप
ताजगंज क्षेत्र के गांव बरोली अहीर में मंगलवार को सर्राफा व्यापारी की पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आरोप है कि देवरानी ने उसके आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दिए थे। घटना से सनसनी फैल गई
पति ने लगाए गंभीर आरोप
मृतका के पति अभिषेक वर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी सलोनी वर्मा (32 वर्ष) को बदनाम करने की साजिश रची गई। आरोप है कि उनके चचेरे भाई शिवम वर्मा की पत्नी मोहीनी वर्मा ने फोटो वायरल कर साली रिया को भी भेज दिए।
विवाद से उपजा तनाव
पुलिस के मुताबिक, मोहीनी को यह बात नागवार गुज़री कि सलोनी, उसके पति शिवम से बातचीत करती थी। इसी विवाद के चलते दोनों परिवारों में कहासुनी होती रहती थी। नाराजगी में मोहीनी ने सलोनी की तस्वीरें वायरल कर द
सदमे में सलोनी ने तोड़ी सांसे
फोटो वायरल होने के बाद सलोनी गहरे तनाव में आ गई। उसे लगा कि समाज में उसकी बदनामी होगी। इसी सदमे में मंगलवार दोपहर उसने घर में फांसी लगा ली।
छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने अभिषेक की तहरीर पर मोहीनी वर्मा, शिवम वर्मा, अमित वर्मा, उसकी पत्नी पूनम, गौरव और विद्यसागर पर मुकदमा दर्ज किया है।इन पर आत्महत्या के लिए उकसाने और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज हुआ है।
मोबाइल जब्त, गिरफ्तारी बाकी
फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल जब्त कर फॉरेंसिक जांच को भेज दिए हैं। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।