शिवाजी मार्केट में बड़ी वारदात, 9 लाख ले उड़े चोर”
दो साल में दूसरी बड़ी चोरी, नकाबपोश बदमाशों ने शटर तोड़कर दी वारदात को अंजाम, पुलिस जांच में जुटी

हाइलाइट्स
- आगरा के रकाबगंज स्थित शिवाजी मार्केट की घटना
- लवीना गारमेंट्स से नकाबपोश चोरों ने उड़ाए 8 से 9 लाख रुपये कैश
- CCTV कैमरे में पूरी वारदात कैद, वीडियो वायरल
- दुकानदार शोभराज: “सिर्फ कैश गया है, पुलिस कार्रवाई कर रही है”
- पहले भी हो चुकी है चोरी, दो साल में दूसरी बड़ी वारदात
- व्यापारी वर्ग में दहशत और आक्रोश
आगरा। थाना रकाबगंज क्षेत्र के शिवाजी मार्केट में एक बार फिर चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। नकाबपोश चोरों ने बीती रात लवीना गारमेंट्स की दुकान का शटर तोड़कर करीब 8 से 9 लाख रुपये कैश चोरी कर लिया। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दुकानदार शोभराज ने बताया कि –
“रात करीब दो बजे चोरी हुई है। आठ से नौ लाख रुपये कैश ले गए हैं। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। पहले भी दुकान पर चोरी हो चुकी थी, जिसका खुलासा हो गया था। इस बार सिर्फ कैश गया है। चोर शटर तोड़कर अंदर घुसे और CCTV में कैद हो गए। पुलिस कार्रवाई कर रही है, लेकिन किसी पर कोई शक नहीं है।”

बताया जाता है कि लवीना गारमेंट्स को इससे पहले भी चोरों ने निशाना बनाया था। लगातार हो रही वारदातों से व्यापारी वर्ग में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराज़गी है।
इस बीच रकाबगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।