प्रार्थना के बहाने धर्मांतरण, पांच महिलाएं समेत 8 गिरफ्तार

आगरा। शाहगंज में रविवार को हुई प्रार्थना सभा के दौरान पुलिस ने धर्मांतरण कराने वाले गैंग को पकड़ लिया। कार्रवाई में पहले पुरुषों को हिरासत में लिया गया और फिर महिलाओं को भी। कुल मिलाकर तीन महिलाओं समेत 8 लोग पुलिस के शिकंजे में आ गए।
महिला पुलिस कर्मी ने की गुप्त जांच
धर्मांतरण की शिकायत के बाद पुलिस ने गोपनीय रणनीति अपनाई। शाहगंज पुलिस की महिला कर्मियों ने साधारण प्रतिभागियों की तरह प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। करीब एक माह तक गुप्त जांच चलती रही। इस दौरान आरोपित लोगों ने उन्हें भी धर्म बदलने का लालच दिया। पुलिस के मुताबिक, सभाओं में गरीब हिंदू परिवारों से कहा जाता था कि देवी-देवताओं की पूजा छोड़ने पर उनके दुख-दर्द दूर होंगे और उन्हें हरसंभव मदद मिलेगी।
नेताओं की शिकायत पर बनी टीम
इस गतिविधि को लेकर भाजपा नेता सुनील करमचंदानी और घनश्याम हेमलानी ने उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से शिकायत की थी। मंत्री ने मामला पुलिस आयुक्त दीपक कुमार तक पहुंचाया। इसके बाद विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर शाहगंज पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
