सिकन्दरा योजना में बुलडोज़र एक्शन, तीन करोड़ की अवैध जमीन कब्ज़ा मुक्त
- ग्रीन एन्क्लेव के पास परिषदीय भूमि पर हुआ कब्ज़ा ध्वस्त
- अधीक्षण अभियंता के आदेश पर प्रवर्तन दल ने की कार्रवाई
- परिषद ने दी चेतावनी, अवैध कब्ज़े पर सख्ती जारी रहेगी
आगरा।सिकन्दरा योजना, सेक्टर-2 में मंगलवार को आवास एवं विकास परिषद की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। ग्रीन एन्क्लेव के पास परिषदीय जमीन पर बनाए गए अवैध बाउंड्रीवाल और चबूतरे को तोड़कर कब्ज़ा हटवा दिया गया।
करीब तीन करोड़ की इस जमीन पर निहाल सिंह पुत्र देवी राम ने कब्ज़ा जमाने की कोशिश की थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अधीक्षण अभियंता अतुल कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन दल ने जेसीबी से निर्माण ढहा दिया।
कार्रवाई अधिशासी अभियंता सूरजपाल सिंह की देखरेख में हुई। प्रवर्तन दल अधिकारी कर्नल जी.एम. ख़ान, अभियंता मयंक कौशिक, अभियंता सुनील समेत परिषद की टीम मौके पर मौजूद रही।
परिषद अफसरों का कहना है कि परिषदीय जमीन पर किसी भी तरह का कब्ज़ा बर्दाश्त नहीं होगा। आगे भी ऐसे मामलों में सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।