सिकंदरा में पप्पू ने लगायी फांसी,

मरने से पहले बनाये

मोबाइल वीडियो में ग्राम विकास अधिकारी को मौत का जिम्मेदार बताया

0

सिकंदरा के गांव खड़वाई के नगला फुंसी में शुक्रवार की सुबह 43 वर्षीय पप्पू ने अपने घर के पास ही पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उसने मरने से पहले अपने मोबाइल में वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार ग्राम विकास अधिकारी रश्मि राठौर को ठहराया। पूरे गांव में यह खबर फैलते ही मातम और आक्रोश फैल गया।

घटना सुबह करीब चार बजे हुई। पप्पू की 15 वर्षीय बेटी सुहाना ने देखा कि पिता चारपाई पर नहीं हैं और तुरंत अपनी मां रिहाना को बताया। टॉर्च की रोशनी में पिता की खोज शुरू की गई, तो उनका शव घर के बाहर पेड़ पर लटका हुआ मिला। इस दृश्य ने घरवालों और ग्रामीणों की चीखें निकाल दीं। ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस पर कार्रवाई की मांग करने लगे।

पप्पू के मोबाइल से प्राप्त वीडियो दो मिनट 20 सेकेंड का है। अंधेरे में बनाया गया यह वीडियो बेहद डरावना है। वीडियो में पप्पू की आवाज सुनाई देती है, लेकिन चेहरा साफ नहीं दिख रहा। उसने स्पष्ट रूप से ग्राम विकास अधिकारी रश्मि राठौर को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया। वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस के सामने भी फूट पड़ा।

पप्पू की मौत से उनके परिवार को पूरी तरह हिला दिया है। पत्नी रिहाना का रो-रोकर बुरा हाल है और तीन बच्चों का भविष्य अनिश्चित हो गया है। आर्थिक तंगी के चलते पप्पू का खुद का मकान नहीं था, वह भाई के प्लॉट में रह रहे थे।

ग्राम विकास अधिकारी रश्मि राठौर का कहना है कि उन्होंने किसी को आत्महत्या के लिए नहीं उकसाया। उनके पास एक आपत्तिजनक वीडियो आया था, जिसके आधार पर उन्होंने पुलिस को तहरीर दी। उनका पप्पू से कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं था।

पप्पू के परिजन बताते हैं कि वह मोबाइल ठीक से नहीं चला पाते थे। उनका मानना है कि किसी और ने उनके मोबाइल से वीडियो भेजा होगा। कुछ दिन पहले पप्पू अपने भतीजे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए रश्मि राठौर से मिले थे। बिहार में जन्मी बच्ची का प्रमाण पत्र स्थानीय स्तर पर नहीं बन पाया। इसके बाद मोबाइल से रश्मि राठौर के पास भड़काऊ वीडियो चला गया, और पुलिस से बातचीत के बाद पप्पू दहशत में था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed