स्मार्ट सिटी में गड्ढों ने ली महिला की जान

आगरा। डीएम आवास के सामने अमर पेट्रोल पंप के पास शनिवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रही लगभग 60 वर्षीय महिला मीनू सक्सेना (निवासी: हरिपर्वत) सड़क पर बने गड्ढे की वजह से गिर गई और पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
परिजन के अनुसार मीनू सक्सेना अपने पति के साथ जिला अस्पताल जा रही थीं, तभी सड़क पर अचानक बने गड्ढे के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गईं। उस वक्त पीछे से आ रहा ट्रक चालक ब्रेक लगाने में नाकाम रहा और ट्रक ने महिला को रौंद दिया।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई; घायल महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि मेट्रो निर्माण के कारण एम.जी. रोड काफी संकरी और खतरनाक हो चुकी है; जगह-जगह गड्ढे बने हैं जो राहगीरों व वाहन चालकों के लिए जानलेवा बन रहे हैं।
मौके पर जुटे नागरिकों ने नगर निगम और संबंधित प्रशासन पर कोताही का आरोप लगाया और सड़क की त्वरित मरम्मत, स्पष्ट साइनबोर्ड तथा यातायात व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे रोके जा सकें।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है और आगे की कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी।