नाइजीरिया नेटवर्क से जुड़ाव का खुलासा: 5 करोड़ की हेरोइन लेकर आगरा आ रहे थे तस्कर

मथुरा। यमुना एक्सप्रेस-वे पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) आगरा यूनिट और मथुरा की नौहझील पुलिस ने शुक्रवार को संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने बाजना कट के पास से स्कूटी सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.45 किलो हेरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त हेरोइन की कीमत करीब 5 करोड़ रुपये आंकी गई है।
होटल और बार में सप्लाई करने जा रहे थे ड्रग्स
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी स्कूटी पर हेरोइन लेकर आगरा जा रहे थे। जांच में सामने आया है कि वे इस मादक पदार्थ को शहर के होटलों और बारों में सप्लाई करने की योजना बना रहे थे। एएनटीएफ को पहले से इस नेटवर्क की सूचना थी, जिसके आधार पर संयुक्त टीम ने एक्सप्रेस-वे पर नाकेबंदी कर आरोपियों को पकड़ा।
गुरुग्राम और दिल्ली के रहने वाले हैं आरोपी
गिरफ्तार तस्करों की पहचान गुरुग्राम निवासी वकार उर्फ साहिल और दिल्ली के सीलमपुर निवासी फैजान के रूप में हुई है। टीम ने दोनों के पास से दो पैकेटों में रखी हेरोइन बरामद की, जिनका वजन क्रमशः 526 ग्राम और 519 ग्राम था। इसके अलावा पुलिस ने 6 डेबिट कार्ड, आधार कार्ड, मेट्रो कार्ड, नकदी और नेपाल, ओमान समेत अन्य देशों की करेंसी भी कब्जे में ली है।
नाइजीरिया कनेक्शन और पुरानी पहचान का खुलासा
पुलिस पूछताछ में वकार ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि लगभग 8-9 साल पहले उसकी पहचान दिल्ली के अमन नामक व्यक्ति से हुई थी, जो गुरुग्राम के क्लब और बारों में एजेंट के रूप में काम करता था। वहीं से ड्रग्स सप्लाई का सिलसिला शुरू हुआ। अमन ने वकार और फैजान की मुलाकात छतरपुर निवासी एक टी अमन नीग्रो (नाइजीरियन नागरिक) से कराई थी। वकार ने बताया कि अब वह उसी से व्हाट्सएप कॉल के जरिए संपर्क में रहता था और वही उसे हेरोइन की डिलीवरी और ग्राहकों की जानकारी देता था।
दिल्ली से लेकर राजस्थान तक फैला नेटवर्क
पूछताछ में यह भी सामने आया कि ये तस्कर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई होटलों, क्लबों और बारों में हेरोइन सप्लाई करते थे। यह नेटवर्क लगातार विदेशों से मादक पदार्थ मंगाकर यहां के युवाओं तक पहुंचा रहा था। पुलिस को आरोपियों के मोबाइल फोन और दस्तावेजों से कई अहम सुराग मिले हैं, जिनसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले इस ड्रग सिंडिकेट का खुलासा होने की संभावना है।
एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज, आगे की जांच जारी
एएसपी शशिकांत शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर ड्रग नेटवर्क के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटा रही है। टीम यह भी पता लगा रही है कि नाइजीरिया से हेरोइन दिल्ली तक कैसे पहुंचाई जा रही थी और इसमें किन एजेंटों की भूमिका थी।