“SOG में हूं, तेरी नौकरी छुडवा दूंगा”—फर्जी एसआई ने ठगे 10,700 रुपये, दी धमकी
फर्जी SOG एसआई बनकर पूर्व सैनिक से 10,700 रुपये ऐंठे, शिकायत वापस न लेने पर धमकाया—”SOG में हूं, क्या बिगाड़ लेगा?”
आगरा। 509 आर्मी बेस वर्कशॉप में कार्यरत पूर्व सैनिक विजयपाल सिंह ठगी का शिकार हो गए। आरोपी सुनील नामक व्यक्ति ने खुद को SOG टीम का सब-इंस्पेक्टर बताकर नौकरी का झांसा दिया और 10,700 रुपये ट्रांसफर करा लिए। जब पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत की तो आरोपी ने धमकी दी—”SOG में हूं, तेरी नौकरी छुडवा दूंगा, क्या बिगाड़ लेगा?” थाना सदर पुलिस और साइबर सेल मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हैं।
दरअसल 509 आर्मी बेस वर्कशॉप में कार्यरत पूर्व सैनिक विजयपाल सिंह ठगी का शिकार हो गए। पीड़ित के अनुसार, 26 जून 2025 को 73573XXXXX नंबर से सुनील नामक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को हरिपर्वत थाने में SOG टीम का सब-इंस्पेक्टर बताया। पहले उसने उनकी बुलेट खरीदने की बात कही और फिर नौकरी दिलाने का झांसा देकर कहा कि आगरा मेट्रो में उसकी पहचान है और 14-15 हजार रुपये खर्च आएंगे।
विजयपाल सिंह ने आरोपी के खाते में किश्तों में 10,700 रुपये भेज दिए। जब वे हरिपर्वत थाने पहुंचे तो पता चला कि वहां इस नाम का कोई भी एसआई तैनात नहीं है। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने तुरंत साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।
4 जुलाई को आरोपी ने धमकी भरे लहजे में फोन कर कहा—“आपने शिकायत की है, मैं आपके पैसे लौटा रहा हूं, शिकायत वापस ले लो।” थोड़ी देर बाद किसी गणेश नामक व्यक्ति के माध्यम से उसने विजयपाल के खाते में 10,700 रुपये लौटा दिए, लेकिन शिकायत वापस न लेने पर धमकाते हुए कहा—“मैं SOG में हूं, तेरी नौकरी छुडवा दूंगा, क्या बिगाड़ लेगा?”
पीड़ित ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल साइबर सेल और पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है।