ढाई साल पुराना वीडियो वायरल, ताजमहल फिर सुर्खियों में

0
📌 मुख्य बातें

  • ताजमहल का ढाई साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर फिर वायरल
  • शाहजहां और मुमताज की असली कब्रों से जुड़ा है वीडियो
  • सीआईएसएफ जवान पर पहले ही हो चुकी है कार्रवाई
  • असली कब्रें केवल शाहजहां के उर्स पर खुलती हैं
  • वीडियो पर सोशल मीडिया पर आ रहे हैं ढेरों कमेंट
आगरा। ताजमहल से जुड़ा एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह धरोहर एक बार फिर सुर्खियों में है। यह वीडियो शाहजहां और मुमताज महल की असली कब्रों वाले हिस्से का है।

ढाई साल पुराना वीडियो

अधीक्षण पुरातत्वविद् स्मिथा एस. कुमार ने कहा कि वायरल हुआ वीडियो नया नहीं है। यह करीब ढाई साल पहले का है और उस समय सीआईएसएफ के एक जवान द्वारा नियमों का उल्लंघन किया गया था। जवान पर तत्काल कार्रवाई भी हो चुकी थी।

पारस पर्ल्स के बिल्डर पर भड़के निवासी, सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन करने का एलान मैंटेनेंस चार्ज लेने के बाद भी सुविधाएं न मिलने से नाराजगी, निवासियों ने पुलिस थाने में दी तहरीर

कब खुलती हैं कब्रें

शाहजहां और मुमताज की असली कब्रें सामान्य दिनों में बंद रहती हैं। इन्हें केवल शाहजहां के सालाना उर्स पर तीन दिनों के लिए खोला जाता है। इस दौरान पर्यटकों को नि:शुल्क दर्शन की अनुमति दी जाती है।

खाली दिखा परिसर

वीडियो में नजर आ रहा है कि परिसर पूरी तरह खाली है और एक सुरक्षाकर्मी कब्रों की ओर जाने वाले मार्ग से जाता दिख रहा है। इसमें उर्स के दौरान होने वाली भीड़ दिखाई नहीं दे रही। आशंका है कि किसी ने इस पुराने वीडियो को दोबारा सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

आगरा में नाबालिग से दुष्कर्म का वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया केस और शुरू की तलाश

सोशल मीडिया पर बहस

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं तो कुछ इसे बेवजह का विवाद बता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed