आगरा: तथाकथित पत्रकार पर चौथ वसूली का मुकदमा दर्ज
फर्जी फूड इंस्पेक्टर बनकर मिठाई व्यापारी से पाँच हजार की मांग, रुपये न देने पर दी जान से मारने की धमकी
आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के रामबाग निवासी मिठाई व्यापारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि उनकी ठाकुर जी मिष्ठान भंडार नाम की दुकान यमुना घाट पर है। 19 अगस्त को एक युवक दुकान पर आया और खुद को फूड इंस्पेक्टर बताकर मिठाई में खामी निकालने का हवाला देते हुए पाँच हजार रुपये की मांग करने लगा।
व्यापारी को शक हुआ तो उसने युवक की फोटो खाद्य विभाग के अधिकारियों को भेजकर सत्यापन किया। आधिकारिक पुष्टि में स्पष्ट हुआ कि वह युवक फूड इंस्पेक्टर नहीं है, जिस पर आरोपी मौके से चला गया।
27 अगस्त को वही युवक वापस दुकान पर आया और फिर रुपये की मांग करने लगा। उसने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो दुकान सील कर दी जाएगी और दुकान का वीडियो वायरल कर दिया जाएगा, साथ ही जान से मारने की भी धमकी दी। पूछताछ में उसने अपना नाम देवेन्द्र कुमार बताया और खुद को पत्रकार कहकर दुकान का वीडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी दी।व्यापारी ने तुरंत संबंधित विभाग को सूचित किया और घटना की तहरीर थाना एत्माद्दौला में दी।
मामले की तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।