खून-पसीने की कमाई हड़प ली! दोगुना करने का झांसा देकर ठग ने लाखों रुपये दबाए
आगरा।ठग और दबंग लोग कमज़ोरों से बहाने पैसे लेकर लौटाने के समय दबंगई दिखाते हैं। ऐसा ही एक मामला थाना जगदीशपुरा निवासी मोहन बाबू का सामने आया है, जिनसे रकम दोगुनी करने के नाम पर चार साल में लाखों की रकम ठग ली गई। थाना हरीपर्वत पर आरोपी और तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। भीमनगर जगदीशपुरा निवासी मोहन बाबू ने आरोप लगाया है कि उनकी मेहनत की 6.50 लाख रुपये की गाढ़ी कमाई ठगों ने हड़प ली और जब उन्होंने पैसे मांगे तो जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
ऐसे रचा गया ठगी का जाल
शिकायतकर्ता का कहना है कि 2016 से 2020 तक उन्होंने महेश कुमार वर्मा निवासी आवास विकास, सेक्टर-12 जगदीशपुरा को लाखों रुपये उधार दिए। वादा किया गया था कि रकम जल्दी ही दोगुनी होकर वापस मिलेगी। लेकिन पांच साल की उम्मीद के बाद नतीजा निकला—पूरी रकम हड़प ली गई।
चेक देकर फिर पलटा आरोपी
साल 2020 में जब मोहन बाबू ने रकम वापस मांगी तो आरोपी ने 5 लाख का चेक थमा दिया। लेकिन दो दिन बाद बहानेबाज़ी कर चेक वापस ले लिया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने उन्हें बेवकूफ़ बनाकर उनकी मेहनत की कमाई डकार ली।
धमकी देकर बोला – “पैसे मांगे तो मरवा दूंगा”
मोहन बाबू का आरोप है कि जब उन्होंने दोबारा रकम की मांग की तो आरोपी महेश वर्मा ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि खुलेआम जान से मारने की धमकी भी दे डाली।
आरोपी का परिवार भी शामिल
पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे मे आरोपी महेश वर्मा की पत्नी ऊषा, एक अन्य युवक पवनय और पवनीत माखनिया के नाम भी दर्ज किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि पूरा मामला संगठित साजिश और धोखाधड़ी से जुड़ा है।