उदयपुर फाइल्स पर भाजयुमो का बड़ा ऐलान: आगरा में युवतियों और युवाओं को मुफ्त दिखाई जाएगी फिल्म, जेहादी मानसिकता तोड़ने का संकल्प

आगरा – भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) नेता गौरव राजावत और महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित ने संयुक्त प्रेस वार्ता में घोषणा की कि फिल्म “उदयपुर फाइल्स” को आगरा में युवतियों और युवाओं को मुफ्त में दिखाया जाएगा। नेताओं का कहना है कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि सत्य घटना पर आधारित प्रयास है, जो देश को जिहादी मानसिकता के खतरे से सावधान करता है।
गौरव राजावत ने कहा कि देश में लैंड जिहाद, लव जिहाद और कट्टरपंथियों के जिहाद जैसी घटनाएं समाज के लिए खतरा हैं। उन्होंने 28 जून 2022 को उदयपुर निवासी कन्हैया लाल की हत्या को इसी मानसिकता का उदाहरण बताया।
“पहले भी आगरा में द कश्मीर फाइल्स और द केरला स्टोरी जैसी फिल्मों को युवतियों को मुफ्त में दिखाया गया था। यह हमारी कोशिश है कि बेटियां और युवा सच जानें और खुद को सुरक्षित रखें,” – गौरव राजावत।
शैलू पंडित ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य सिर्फ एक है – युवाओं को जेहादी सोच से बचाना। उन्होंने कट्टरपंथ को हिंदुस्तान की आत्मा के खिलाफ बताया और कहा कि ऐसे लोग डॉक्टर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जैसे महान भारतीयों को नहीं मानते, बल्कि हिंसा और हत्या का रास्ता चुनते हैं।
“उदयपुर फाइल्स के डायरेक्टर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है। हम उनके साथ खड़े हैं और गौरव राजावत के नेतृत्व में फिल्म को फ्री दिखाएंगे,” – शैलू पंडित।
भाजयुमो नेताओं ने स्पष्ट किया कि जब भी देश में किसी सत्य घटना पर आधारित फिल्म बनेगी, वे उसे दिखाने का काम करेंगे ताकि युवा सच से रूबरू हो सकें और भटकाव से बच सके।