उटंगन नदी का जलस्तर बढ़ा, एसीपी खेरागढ़ ने किया दौरा — ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील
उटंगन नदी का जलस्तर बढ़ा, एसीपी खेरागढ़ ने किया दौरा — ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील
आगरा। लगातार हो रही तेज बारिश और उपरिणामी जल छोड़े जाने के कारण खेरागढ़ तहसील क्षेत्र की उटंगन नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। यमुना नदी के साथ-साथ जिले की कई छोटी-बड़ी नदियाँ अपने सामान्य स्तर से ऊपर बह रही हैं, जिससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए खतरे की आशंका बढ़ गई है।
गुरुवार को स्थिति का जायजा लेने के लिए एसीपी खेरागढ़, इमरान अहमद स्वयं प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुँचे। उन्होंने नदी किनारे बसे गांवों तथा संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण किया और स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।
एसीपी ने कहा कि प्रशासन और पुलिस बचाव एवं राहत कार्यों के लिये सतत ज्यादा चौकसी बरत रही है और आवश्यक संसाधन तत्काल उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे पैनिक न करें, परन्तु सतर्क रहें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
- कभी भी नदी के बहाव के पास नहीं जाएँ और बच्चों को साथ न रखें।
- बाढ़-प्रभावित स्थानों से तुरंत दूर चले जाएँ और उच्च स्थानों पर शरण लें।
- किसी भी आपात स्थिति के लिये स्थानीय पुलिस (आगरा कमिश्नरेट) या जिला प्रशासन से संपर्क करें।
- यदि किसी को तत्काल मदद की आवश्यकता हो तो नजदीकी चौकी/प्रशासनिक कार्यालय को सूचित करें।
पिछले 24 घंटों में दर्ज हुई तेज बरसात के कारण निचले इलाके पानी में डूबने लगे हैं और कई ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क मार्ग प्रभावित हुए हैं। प्रशासन ने बचाव दलों को तैनात किया है तथा स्थानीय प्रशासन ने अस्थायी राहत शिविर व प्राथमिक सहायता केंद्र खोलने का प्रबंध किया है ताकि प्रभावित परिवारों को तुरंत सहायता मिल सके।
एसीपी ने स्थानीय विद्यालयों व सार्वजनिक स्थलों की निगरानी करने के निर्देश दिए और कहा कि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें अस्थायी आश्रय स्थल के रूप में उपयोग किया जाएगा।
जलवायु और मौसम विभाग की अगली रिपोर्ट का इंतजार है, किन्तु प्रशासन ने नागरिकों से बार-बार आग्रह किया है कि वे मौसम संबंधी सूचनाओं पर ध्यान देते रहें और किसी भी तरह के अफवाह पर भरोसा न करें।