उपराष्ट्रपति के आगरा दौरे में सुरक्षा चूक, बिना अनुमति के तीन लोग पहुंचे एयरफोर्स स्टेशन

0
IMG-20250602-WA0095

आगरा, 2 जून 2025 — देश के उप राष्ट्रपति एवं महाराष्ट्र विधान परिषद के अध्यक्ष के आगरा आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक सामने आई है। निर्धारित कार्यक्रम के तहत उप राष्ट्रपति का आगमन एवं प्रस्थान आगरा एयरफोर्स स्टेशन (टैक्नीकल एरिया) से हुआ था, जिसमें आगरा जनपद के माननीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति उप राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा अनुमोदित की गई थी।

हालांकि, एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे स्टाफ की लापरवाही से तीन अनधिकृत व्यक्ति — संजय अरोड़ा, रोहित कत्याल एवं सोनू कक्कड़ — बिना अनुमति के एयरफोर्स स्टेशन की परिधि में प्रवेश कर गए। यह घटना सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत चिंताजनक मानी जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, उप राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा पूर्व में स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि केवल उन्हीं जनप्रतिनिधियों को प्रवेश दिया जाए जिनके नाम सूची में शामिल हैं। सहायक प्रोटोकॉल अधिकारी सचिन सिंह द्वारा सुरक्षा अधिकारी अमर सिंह को दिनांक 1 जून 2025 को दूरभाष पर इस संबंध में जानकारी भी दी गई थी। इसके बावजूद उक्त तीनों व्यक्तियों को प्रवेश दिए जाने की घटना ने सुरक्षा इंतज़ामों पर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं।

उप राष्ट्रपति सचिवालय ने इस प्रकरण की जानकारी माँगी है और आगरा प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज सहित पूर्ण जाँच रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि समय रहते वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस विभाग को सूचित किया जा सके।

जाँच की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है, और जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब-तलब किया जा रहा है। सुरक्षा जैसे अत्यंत संवेदनशील मुद्दे पर हुई इस चूक को लेकर एयरफोर्स स्टेशन प्रशासन पर दबाव बना हुआ है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed