कारोबारी से लाखों की ठगी, पूर्व पार्टनर पर मुकदमा दर्ज

0

आगरा।कमला नगर निवासी कारोबारी आलोक गर्ग ने अपने पूर्व पार्टनर नीरज अवस्थी पर फर्म की संपत्ति बेचने और फर्जी दस्तावेजों से गाड़ियां अपने नाम करवाने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर हरिपर्वत थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
आलोक गर्ग ने बताया कि वह और नीरज एक कंस्ट्रक्शन फर्म में पार्टनर थे, लेकिन अप्रैल 2022 में नीरज और उसकी पत्नी ने फर्म से इस्तीफा दे दिया था। आरोप है कि साझेदारी खत्म होने के बाद भी नीरज ने फर्म की मशीनें और वाहन गुपचुप तरीके से बेच डाले। इतना ही नहीं, आरोप है कि नीरज ने फर्जी दस्तावेज और सील-मोहर बनाकर दो गाड़ियों को ट्रांसपोर्ट विभाग से अपने नाम ट्रांसफर भी करवा लिया।
पीड़ित का कहना है कि उसने कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार न्यायालय की शरण लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई।
पुलिस ने बताया कि आरोप गंभीर हैं और जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed