नाबालिग से साइबर शोषण, आरोपी ने वायरल करने की दी धमकी
आगरा।एक मासूम बच्ची के साथ साइबर शोषण का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 12 वर्षीय नाबालिग को एक युवक ने सोशल मीडिया के जरिए पहले दोस्ती कर फंसाया, फिर अश्लील वीडियो के ज़रिए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। घटना के बाद बच्ची गहरे सदमे में चली गई और आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दिसम्बर 2024 को पीड़िता के घर पर भागवत कथा का आयोजन किया गया था। इसी दौरान आरोपी युवक ने बच्ची से दोस्ती कर उसे फुसलाकर मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद उसने बच्ची को इंस्टाग्राम पर हैक कर उस पर अश्लील वीडियो अपलोड कर दिए। जिससे पीड़िता अवसाद मे आ गयी।
इसके बाद आरोपी विवेक ने बच्ची और उसकी मां को दों अलग अलग मोबाइल नंबर से कॉल कर उन्हें धमकाया और गाली-गलौज की। उसने वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो भी अपलोड कर दिया, जिससे बच्ची डिप्रेशन में चली गई और आत्महत्या की कोशिश भी की।
परिजनों की शिकायत पर FIR दर्ज:
पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, आईटी एक्ट और आपराधिक धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की प्रतिक्रिया:
जगदीशपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी विवेक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। साथ ही उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच कराई जा रही है।