पेट्रोल पंप लगाने के नाम पर सराफा व्यवसाई से 10 लाख रुपये की ठगी, आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी

फिरोजाबाद, आदित्य सिंह। सिरसागंज कस्बे में एक व्यवसाई से पेट्रोल पंप लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित जागृति जैन उर्फ सोनू जैन ने विजय नगर, आगरा निवासी आदित्य जैन उर्फ सनी जैन पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा था जिसके बाद थाना सिरसागंज मे पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। गुरूवार देर शाम आरोपी आदित्य जैन उर्फ़ सनी जैन को आगरा से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूर्व मे भी आरोपी पर कई मामले दर्ज है और आरोपी पर पुलिस विभाग के एक उच्च अधिकारी के आवास से जुडी ज़मीन का सौदा करने का भी आरोप है।
पीड़ित जागृति जैन का कहना है कि उन्होंने आदित्य जैन से अपने घर का एसी और पीवीसी का काम करवाया था। इसी दौरान आदित्य ने हाईवे पर पेट्रोल पंप लगवाने का झांसा देकर खुद को प्रभावशाली लोगों से जुड़ा बताते हुए भरोसा दिलाया। पीड़ित ने बातों में आकर 5 लाख रुपये नगद और 5 लाख रुपये आदित्य की कंपनी नमो पीवीसी के खाते में ट्रांसफर कर दिए।
आरोप है कि आरोपी ने एक फर्जी “सर्टिफिकेट ऑफ एप्रूवल” भेजकर विश्वास में लिया और फिर बहानेबाजी शुरू कर दी। शक होने पर जब जागृति ने पैसे वापस मांगे, तो आदित्य ने 5 लाख रुपये का चेक दिया, जिसमें से किश्तों में करीब 4.88 लाख रुपये वापस किए, लेकिन शेष राशि देने से मना कर दिया।
पीड़ित का आरोप है कि 9 जून 2025 को जब उन्होंने दोबारा पैसे की मांग की तो आदित्य ने धमकी दी कि अगर फिर कॉल किया तो गोली मार दूंगा। इससे जागृति जैन भयभीत हैं और कई बार थाने व उच्चाधिकारियों को शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पीड़ित ने आरोपी पर फर्जी दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी, धमकी, और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की जिसके बाद सिरसागंज थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धारायों मे मुकदमा दर्ज किया।